27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नम आंखों से हुई मां दुर्गा की विदाई

शेखपुरा : नम आंखों के साथ मां दुर्गा के प्रतिमा के विसर्जन का काम शुरू हो गया है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां दुर्गा का अंतिम दर्शन कर उन्हें विदा करने में लगे हैं. नगर क्षेत्र में प्रतिमा विसर्जन के पारंपरिक व्यवस्था के तहत बल्म ठाकुरबाड़ी स्थित महरिया दुर्गा और मडपसौना स्थित बनिमा दुर्गा का […]

शेखपुरा : नम आंखों के साथ मां दुर्गा के प्रतिमा के विसर्जन का काम शुरू हो गया है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां दुर्गा का अंतिम दर्शन कर उन्हें विदा करने में लगे हैं. नगर क्षेत्र में प्रतिमा विसर्जन के पारंपरिक व्यवस्था के तहत बल्म ठाकुरबाड़ी स्थित महरिया दुर्गा और मडपसौना स्थित बनिमा दुर्गा का विसर्जन सबसे पहले किया गया. इसके बाद अन्य स्थापित प्रतिमा भी विसर्जन के लिए कतारबद्ध की जा रही है. जबकि कोर्ट के सामने स्थापित पटेल दुर्गा समिति की प्रतिमा का विसर्जन गंगा तट पर करने के लिए मुंगेर ले जाया जा रहा है.

इस संबंध में प्राप्त जानकारी में बताया गया है कि सभी प्रतिमा के पूरे नगर क्षेत्र के भ्रमण के कारण विसर्जन में कुछ ज्यादा समय लग रहा है. प्रतिमा विसर्जन के लिए बिचली गली में प्रवेश पर कुछ और ही ज्यादा समय लगता है. मां दुर्गा के अंतिम दर्शन के लिए लोग पूरी श्रद्धा के साथ अपने-अपने द्वार पर आयी मां दुर्गा की प्रतिमा का पूजन कर उन्हें खोइंछा भर कर आगे विदा करते हैं.
विसर्जन जुलूस में शामिल लोग भी इस श्रद्धा और भक्ति के सामने नतमस्तक हो जाते है. माँ दुर्गा के विदाई में महिला कुछ ज्यादा ही भावुक दिख रही थीं. नगर क्षेत्र की सभी प्रतिमा के विसर्जन के लिए गिरिहिंडा स्थित खीरी पोखर में विशेष इंतजाम किया गया है. जिला प्रशासन द्वारा इसे लेकर सुरक्षा के साथ सहूलियत की भी व्यवस्था की गयी है.
एसडीओ राकेश कुमार स्वयं इस स्थान पर अन्य अधिकारी, मजिस्ट्रेट और पुलिस के साथ कैंप किये हुए हैं. जिला प्रशासन के निर्देशों के अालोक में यहां प्रतिमा विसर्जन के लिए पूरी व्यवस्था की गयी है. गहरे पानी में जाने से भक्तों को रोकने के लिए बांस की ब्रैकेटिंग की गयी है. रात दिन अनवरत विसर्जन को लेकर यहां रोशनी का भी इंतजाम किया गया है.
प्रशासन ने किसी आकस्मिक घटना से निबटने के लिए एक वाच टावर भी लगाया है. दक्ष गोताखोर भी तैनात किये गये हैं. विसर्जन को लेकर प्रतिमा के साथ भी दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस जवान मुस्तैदी से लगे हैं. जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक विसर्जन का काम शांतिपूर्वक जारी है.
नगर से गांव तक रही मां दुर्गा की भक्ति की धूम: शेखपुरा. शारदीय नवरात्र को लेकर मां दुर्गा के भक्ति में पूरा जिला डूबा रहा. मां दुर्गा के पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा पंडालों की ओर उमड़ने लगी.
बड़ी संख्या में श्रधालुओं ने माँ के चरणों में खोइंछा भर सुख शांति और समृद्धी का वरदान प्राप्त किया. सभी पूरे परिवार के साथ नये वस्त्रों में सज धज कर मां दुर्गा पंडालों में दर्शन के लिए उमड़ रहे थे. नगर से लेकर गांवों तक में इसे लेकर रात दिन एक सा हो गया था. दिन रात लोग सड़कों पर प्रतिमा दर्शन के लिए आ जा रहे थे.
मां दुर्गा के पंडालों के इर्द गिर्द लोगों के लिए कई मनोरंजन और खाने पीने के सामग्री को लेकर बड़ी संख्या में अस्थायी दुकानें सजी थीं. प्रतिमा का दर्शन करने निकले लोग विभिन्न प्रकार के पकवान और व्यंजनों का आनंद ले रहे थे. इस दौरान उत्साहित बच्चे गुब्बारों की दुकान पर भी भीड़ लगाये थे. बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं था.
विजयादशमी के दिन लोग श्रद्धा के साथ नीलकंठ दर्शन भी किया. उत्साह के साथ अपने हित और मित्रों को मिठाई खिलायी और उन्हें बधाई दी. शारदीय नवरात्र के दौरान सोशल मीडिया पर भी बधाई के आदान प्रदान का दौड़ चलता रहा. मां दुर्गा के साथ सेल्फी लेकर साझा करने की होड़ लगी रही. शांतिपूर्ण दशहरा समापन के बाद सभी ने राहत की सांस ली.
हवन के बाद तोड़ा व्रत
बरबीघा (शेखपुरा). नौ विभिन्न स्वरूपों वाले देवी के सभी रूपों की पूजा नवरात्र में हर्षोल्लासपूर्वक की गयी, लेकिन प्रखंड के अहियापुर गांव में अपनी छाती पर कई कलश स्थापित करने वाले 10 दिनों तक बिना अन्न जल ग्रहण कर तपस्या में लीन रहने वाले युवक की चर्चा क्षेत्र में जोरों पर रही.
अहियापुर गांव निवासी शंभू सिंह के 22 वर्षीय बेटे अनीश कुमार ने जारी नवरात्र के प्रथम दिवस से अपनी छाती पर कलश स्थापित कर शक्ति की अधिष्ठात्री देवी मां दुर्गा की आराधना में लीन रहा. परिजनों एवं ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि विगत कई वर्षों से अनीश कुमार मां दुर्गा की आराधना इस प्रकार से करने के लिए काफी चर्चित रहा है.
डॉ फैसल अरशद के नेतृत्व में चिकित्सकों का दल महानवमी को हवन के बाद कलश विसर्जन के पश्चात एक बार पुनः उनके स्वास्थ्य की जांच कर वापस लौट गया. धर्म के प्रति श्रद्धा को देखकर चिकित्सक डॉ अरशद ने मौसमी पौष्टिकारक फल देकर युवक की पीठ थपथपायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें