24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेवाड़ा में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

चेबाड़ा (शेखपुरा) : दुर्गापूजा को लेकर एक बार फिर चेबाड़ा में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान आजाद मोहल्ले में बडी दुर्गापूजा समिति द्वारा दशमी को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कोलकाता के मनोज मेहता म्युजिकल ग्रुप के कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक हिंदी व भोजपुरी भक्ति और फिल्मी गीत प्रस्तुत किया […]

चेबाड़ा (शेखपुरा) : दुर्गापूजा को लेकर एक बार फिर चेबाड़ा में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान आजाद मोहल्ले में बडी दुर्गापूजा समिति द्वारा दशमी को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कोलकाता के मनोज मेहता म्युजिकल ग्रुप के कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक हिंदी व भोजपुरी भक्ति और फिल्मी गीत प्रस्तुत किया गया.

कार्यक्रम को लेकर बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा. इस दौरान पुरुषों के साथ महिलाएं भी विभिन्न क्षेत्रों से वहां पहुंचीं. कार्यक्रम में कलाकार चांदनी, स्वीटी और रानी ने कई गीतों पर अपनी प्रस्तुतियां दी.
कार्यक्रम का शुभारंभ पुर्व मुखिया रेशमा देवी ने किया. कार्यक्रम में मुखिया दयानंद चौधरी, विरेंद्र यादव, राजीव पासवान, बीडीओ सुनील सिंह के अलावा कई लोग मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत से पहले सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसी तरह छोटी दुर्गापूजा समिति द्वारा चौधरी टोला में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शिव शक्ति युवा क्लब द्वारा आयोजित विजयादशमी की संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
आयोजित कार्यक्रम में बनारस के सुपरस्टार कलाकार रितेश पांडेय और उनके साथी कलाकार काव्या कृष्णमूर्ति द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ जदयू विधायक रंधीर कुमार सोनी ने किया. मौके पर मुखिया दयानंद चौधरी, लट्टू यादव के अलावा शिव शक्ति युवा क्लब के सभी कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें