घाटकुसुंभा (शेखपुरा) : जिले के प्रभारी ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने जिले के बाढ़ से घीरे घाटकुसुंभा प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने प्रखंड मुख्यालय में अधिकारियों के साथ बाढ़ से बिगड़ी स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने प्रखंड कार्यालय की छत पर चढ़ कर बाढ़ से घिरे क्षेत्र का जायजा लिया.
Advertisement
बाढ़ क्षेत्र का जायजा लेने पहुंचे मंत्री
घाटकुसुंभा (शेखपुरा) : जिले के प्रभारी ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने जिले के बाढ़ से घीरे घाटकुसुंभा प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने प्रखंड मुख्यालय में अधिकारियों के साथ बाढ़ से बिगड़ी स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने प्रखंड कार्यालय की छत पर चढ़ कर बाढ़ से घिरे क्षेत्र का जायजा लिया. उनके दौरे को […]
उनके दौरे को लेकर एडीएम सत्यप्रकाश शर्मा, एसडीओ राकेश कुमार, जिला योजना पदाधिकारी संजय कुमार, जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद, वरीय उपसमाहर्ता अर्चना कुमारी, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता के साथ क्षेत्रीय बीडीओ-सीओ आदि उपस्थित थे. इस दौरान मंत्री के आगमन की सूचना पाकर पहुंचे ग्रामीणों ने मंत्री का घेराव किया. प्रखंड मुख्यालय पहुंचते ही मंत्री ने अधिकारियों के साथ बाढ़ की स्थिति पर मंत्रणा की.
बैठक में अधिकारियों ने मंत्री को जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ के मद्देनजर चलाये जा रहे राहत कार्यों के विस्तार से जानकारी दी. अधिकारियों के साथ समीक्षा के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री ने बताया कि क्षेत्र में बाढ़ से हुई फसल, मकान, शौचालय आदि के नुकसान का आकलन किया जा रहा है.
सभी नुकसान की भरपाई सरकारी नियमों के अनुसार की जायेगी. उन्होंने अधिकारियों को हर मदद पहुंचाने का निर्देश दिया गया है. सरकार बाढ़पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है. उन्होंने बताया कि जब उन्हें इस क्षेत्र में बाढ़ की जानकरी मिली तो वे यहां के प्रभारी मंत्री की हैसियत से उसका आकलन करने के लिए चले आये.
मंत्री से राहत सामग्री नहीं मिलने की शिकायत की : जिला प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार के क्षेत्र के दौरे की सूचना जब लोगों को मिली तो बाढ़ से तबाह लोगों ने मंत्री का घेराव कर दिया.
मंत्री के अागमन की सूचना पर घाटकुसुंभा, बेलौनी, बामघाट, फरीदपुर आदि गांवों के लोग जमा हो गये थे. लोगों ने प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की राहत सहायता नहीं मिलने की शिकायत मंत्री से की. लोगों ने राहत दिलाने की मांग की. बाढ़ राहत के अलावा अन्य सरकारी कल्याणकारी लाभ भी नहीं मिलने की शिकायत की.
फरीदपुर गांव की कुंती देवी ने मंत्री को बताया कि उनके दिव्यांग पति को अब तक पेंशन की राशि नहीं मिल पायी है. इसी प्रकार अन्य लोगों ने भी जम कर शिकायत की. मंत्री के जाने के समय लोग उनके वाहन के सामने आ गये. वहां मौजूद अधिकारियों के अंगरक्षकों ने लोगों को किसी प्रकार मंत्री के वाहन के आगे से मंत्री को हटाया, तब जाकर मंत्री प्रखंड मुख्यालय से विदा हो सके.
मंत्री ने बताया कि एसके पूर्व वे निकटवर्ती नवादा और नालंदा जिला के बाढ़ प्रभावित लोगों से मिल चुके हैं. मंत्री ने बताया कि यह इलाका हालांकि बाढ़ क्षेत्र नहीं है बल्कि यह जलजमाव का क्षेत्र है. यहां के लोगों के फसल आदि का नुकसान हुआ है, जिसका आंकलन कर लोगों को मुआवजा दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement