शेखपुरा : जिले में चर्चित रहे मनरेगा के लोकपाल इंजीनियर पंकज कुमार ने तबादले के बाद जाते- जाते 40 से अधिक विभागीय कर्मियों और अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की है. इस कार्रवाई की जद में मनरेगा विभाग के कर्मियों और अधिकारियों के साथ-साथ पंचायत के मुखिया को भी लाया गया है. मनरेगा लोकपाल के इस कार्रवाई से जिले में कर्मियों और अधिकारियों के बीच जहां हड़कंप मच गया है. वहीं गत कई माह से गरीब मजदूरों को रोजगार देनेवाली योजना की गति ठप पड़ गयी है.
Advertisement
मनरेगा लोकपाल ने 40 पर की कार्रवाई
शेखपुरा : जिले में चर्चित रहे मनरेगा के लोकपाल इंजीनियर पंकज कुमार ने तबादले के बाद जाते- जाते 40 से अधिक विभागीय कर्मियों और अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की है. इस कार्रवाई की जद में मनरेगा विभाग के कर्मियों और अधिकारियों के साथ-साथ पंचायत के मुखिया को भी लाया गया है. मनरेगा लोकपाल के इस […]
इस मामले में विभागीय सूत्रों की मानें तो मनरेगा लोकपाल इंजीनियर पंकज कुमार ने उच्च न्यायालय में लंबित हुसैनाबाद पंचायत में अनियमितताओं को लेकर एक तरफ जहां ग्रामीण आवेदन को खारिज कर दिया.
वहीं दूसरी तरफ उसी मामले में प्रखंड के दो प्रोग्राम ऑफिसर, पीआरएस, लेखापाल, पीटीए समेत सात लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की है. इसी प्रकार चर्चित लोकपाल ने मनरेगा के सहायक अभियंता के विरुद्ध कार्रवाई की. उक्त अधिकारी के विरुद्ध 12 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है. जानकारों के मुताबिक सहायक अभियंता के विरुद्ध लोकपाल अधिकारी ने सहायक अभियंता के द्वारा टूर प्रोग्राम नहीं दिये जाने एवं आदेश का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए यह कार्रवाई की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement