परिजनों का आरोप, सोते रहे चिकित्सक, नहीं दिया ध्यान
Advertisement
सड़क हादसे में पति की मौत के बाद पत्नी ने भी तोड़ा दम
परिजनों का आरोप, सोते रहे चिकित्सक, नहीं दिया ध्यान शेखपुरा : मेहुस सड़क मार्ग स्थित रमनु बिगहा गांव से कुछ दूर सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी पति की मौत के कुछ ही घंटे बाद पत्नी ने भी दम तोड़ दिया. सदर अस्पताल में देर रात गंभीर रूप से जख्मी महिला की मौत के […]
शेखपुरा : मेहुस सड़क मार्ग स्थित रमनु बिगहा गांव से कुछ दूर सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी पति की मौत के कुछ ही घंटे बाद पत्नी ने भी दम तोड़ दिया. सदर अस्पताल में देर रात गंभीर रूप से जख्मी महिला की मौत के मामले में एक बार फिर वहां तैनात चिकित्सक की लापरवाही का मामला सामने आया है.
इस घटना के पश्चात आक्रोशित परिजनों ने भी अस्पताल परिसर में हंगामा मचाया और लापरवाह चिकित्सक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की. दरअसल परिजनों ने आरोप लगाया कि देर रात्रि जब गंभीर रूप से जख्मी तेतरी देवी की स्थिति बिगड़ने लगी, तब समय रहते किसी चिकित्सक ने ध्यान नहीं दिया.
इतना ही नहीं, ड्यूटी पर जो चिकित्सक तैनात थे, वह भी अस्पताल के किसी कमरे में सो रहे थे. इसका नतीजा रहा कि आखिरकार गंभीर रूप से जख्मी तेतरी ने बेहतर इलाज के अभाव में सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया. इस मामले में चिकित्सक अगर सजग रहते तो उसकी जान बच सकती थी. इसी घटना को लेकर आक्रोशित परिजनों ने हंगामा किया. घटना के पश्चात बड़ी संख्या में पीड़ित परिजन वहां पहुंचे. स्थिति को भांपते हुए वहां पुलिस बल भी तैनात रहा. हालांकि इसके पश्चात वहां कई लोगों ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
बाइक सवार पति-पत्नी हुए थे दुर्घटना के शिकार
बीती देर शाम अपने घर लौटने के क्रम में बाइक सवार पति-पत्नी दुर्घटना के शिकार हो गये थे.
पटना जिले के घोसवरी थाने के पैजनी गांव निवासी 38 वर्षीय अजय साहनी अपनी पत्नी तेतरी देवी के साथ अपने किसी रिश्तेदार व शेखपुरा जिले के समीपवर्ती पाली गांव गये हुए थे. बुधवार की शाम दोनों बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे, तभी शेखपुरा मेहुस सड़क मार्ग में एक बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी. दोनों को गंभीर हालत में सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने अजय साहनी को मृत घोषित कर दिया, जबकि उनकी पत्नी की स्थिति भी गंभीर बनी हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement