15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलवे क्रॉसिंग के पास आरओबी का प्राक्कलन बनाने का निर्देश

शेखपुरा : डीएम इनायत खान ने कार्यपालक अभियंता के साथ बैठक कर जिले में सड़कों की स्थिति के संबंध में फिडबैक प्राप्त किया. उन्होंने कार्यपालक अभियंता आरसीडी एवं आरइओ को जीवन हरियाली योजना के तहत सड़कों के दोनों तरफ पौधे लगाने का निर्देश दिया. इसके उपरांत तीन वर्षों तक सुरक्षा भी करना सुनिश्चित करने को […]

शेखपुरा : डीएम इनायत खान ने कार्यपालक अभियंता के साथ बैठक कर जिले में सड़कों की स्थिति के संबंध में फिडबैक प्राप्त किया. उन्होंने कार्यपालक अभियंता आरसीडी एवं आरइओ को जीवन हरियाली योजना के तहत सड़कों के दोनों तरफ पौधे लगाने का निर्देश दिया.

इसके उपरांत तीन वर्षों तक सुरक्षा भी करना सुनिश्चित करने को कहा. डीएम ने जाम की समस्या को देखते हुए पटेल चौक के पास रेलवे गुमटी के नजदीक ओवरब्रिज बनाने के लिए प्राक्कलन के साथ प्रस्ताव देने का निर्देश दिया है.
उन्होंने कहा की जंक्शन और चौराहा होने की स्थिति में आने वाले समय में उक्त क्रॉसिंग पर भीड़ और बढ़ेगी. इससे निजात के लिए ओवरब्रिज जरूरी है. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद के अनुरोध पर तीन मुहानी से चांदनी चौक तक की सड़क को चैड़ीकरण कर डिवाइडर लगाने का निर्देश दिया. इससे सड़क दुर्घटना में कमी आयेगी और रोड पर अतिक्रमण भी रुक जायेगा. जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि सड़क पर अतिक्रमण को समाप्त किया जायेगा.
डीडीसी को निर्देश दिया गया कि जल जीवन हरियाली योजना का प्रत्येक सप्ताह समीक्षा करेंगे. उन्होंने कहा कि बेलौनी से घाटकुसुंभा प्रखंड मुख्यालय जाने वाली सड़कें जर्जर क्यों हो गयी. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि 04 किलोमीटर की सड़कें हैं जिसको पुनः निर्माण करने के लिए टेंडर कर दिया गया है. भदौंसी से वामघाट तक की सड़क को भी मरम्मत करने का सख्त निर्देश दिया गया है.
कार्यपालक अभियंता आरइओ ने बताया कि जिले में कुल 200 छोटी-छोटी सड़कों को निर्माण के लिए चिह्नित किया गया है. नवनिर्मित रोड को संवेदक के द्वारा 05 वर्षों तक रखरखाव करना होता है. जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि संबंधित सड़कें हैंडओवर के उपरांत ही 05 वर्षों की गणना शुरू की जायेगी. उन्होंने 200 सड़कों की अद्यतन सूची 24 घंटे के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. जिले में विश्व बैंक से निर्मित होने वाली सड़कों की भी अद्यतन सूची मांगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel