27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिबंधित तंबाकू और प्लास्टिक पर चला प्रशासन का डंडा

शेखपुरा : जिला प्रशासन द्वारा जिले में बिना रोक टोक किये जा रहे प्रतिबंधित तंबाकू से तैयार पदार्थ और प्लास्टिक के प्रयोग पर जोरदार हमला किया गया. जिलाधिकारी इनयात खान के निर्देश पर आला अधिकारियों के नेतृत्व में दस टीमों ने छापेमारी की. यह कार्रवाई जिले के दोनों नगर क्षेत्र यानी शेखपुरा और बरबीघा में […]

शेखपुरा : जिला प्रशासन द्वारा जिले में बिना रोक टोक किये जा रहे प्रतिबंधित तंबाकू से तैयार पदार्थ और प्लास्टिक के प्रयोग पर जोरदार हमला किया गया. जिलाधिकारी इनयात खान के निर्देश पर आला अधिकारियों के नेतृत्व में दस टीमों ने छापेमारी की. यह कार्रवाई जिले के दोनों नगर क्षेत्र यानी शेखपुरा और बरबीघा में की गयी. अधिकारियों के साथ पुलिस और चिकित्सक को भी शामिल किया गया था.

इस दौरान बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित तंबाकू पदार्थ और प्लास्टिक के लिए भारी जुर्माना वसूला गया. साथ ही सभी को चेतावनी दी गयी. प्लास्टिक के प्रयोग करने वाले से कम-से-कम 1500 रुपया और तंबाकू गुटका बेचने वालों से कम- से-कम 200 रुपया का जुर्माना वसूला गया. अधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिलाधिकारी ने सभी दस टीमों को कार्रवाई के बाद अपराह्न में रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया था.
नगर क्षेत्र शेखपुरा में उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर, एसडीओ राकेश कुमार, वरीय कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य, जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी सत्येंद्र त्रिपाठी और जिला सूचना व जन संपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद तथा बरबीघा नगर क्षेत्र के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी शशी शेखरम, खनिज विकास पदाधिकारी, भूमि संरक्षण पदाधिकारी अश्वनी कुमार, सर्व शिक्षा डीपीओ सतीश प्रसाद सिंह और जिला सांख्यिकी पदाधिकारी राकेश कुमार के नेतृत्व में टीम बनाया गया था. अधिकारियों के द्वारा की गयी इस कार्रवाई से बाजार में हड़कंप मच गया. इस प्रतिबंधित कारोबार से जुड़े लोग कई स्थानों पर दुकान बंद कर भागते भी नजर आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें