शेखपुरा : सांगठनिक चुनाव के दौरान रालोसपा ने शेखपुरा नगर पर्षद के सभी वार्डों में अध्यक्षों का चुनाव सोमवार को कराया गया. नगर निर्वाचन पदाधिकारी प्रेम कुमार गुप्ता और चुनाव पर्यवेक्षक श्याम सुंदर कुशवाहा की देखरेख में चुनाव हुआ.
Advertisement
सभी वार्डों में रालोसपा अध्यक्षों का चुनाव
शेखपुरा : सांगठनिक चुनाव के दौरान रालोसपा ने शेखपुरा नगर पर्षद के सभी वार्डों में अध्यक्षों का चुनाव सोमवार को कराया गया. नगर निर्वाचन पदाधिकारी प्रेम कुमार गुप्ता और चुनाव पर्यवेक्षक श्याम सुंदर कुशवाहा की देखरेख में चुनाव हुआ. इस दौरान वार्ड संख्या एक से रूपेश गौस्वामी, दो में दानी प्रसाद, तीन में राजेंद्र प्रसाद, […]
इस दौरान वार्ड संख्या एक से रूपेश गौस्वामी, दो में दानी प्रसाद, तीन में राजेंद्र प्रसाद, चार में विकास यादव, पांच में विद्या सागर, छह में किशोर कुणाल, सात में सूरज कुमार, आठ में विनय कुमार, नौ में संतोष कुमार,10 में संजय तांती,11 में विक्रम यादव, 12 में मो फिरोज अहमद,13 में मो मुस्ताक, 14 में मो शाहबाज अख्तर, 15 में बालेशर प्रसाद, 16 में राजशंकर कुमार, 17 में राजीव कुमार, 19 में कुंदन कुमार, 20 में संदीप कुमार, 22 में भारतेंदु कुमार, 24 में धीरज कुमार, 25 में विजय कुमार, 26 में संजीत यादव एवं वार्ड संख्या 27 में गौरव कुमार को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया. नगर निर्वाचन पदाधिकारी प्रेम कुमार ने बताया कि वार्ड संख्या 18 एवं 22 में भी अध्यक्ष का चुनाव कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement