20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पोषण मेले में जीविका की दीदियों ने लगायी प्रदर्शनी

शेखपुरा : जीविका द्वारा जिले के शेखोपुरसराय प्रखंड के अंबारी में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित स्वास्थ्य-सह-पोषण मेले में पारिवारिक खाद्य विविधता प्रदर्शनी लगायी गयी. प्रदर्शनी के माध्यम से सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चों, महिलाओं, जीविका दीदीयों व पुरुषों को पारिवारिक खाद्य विविधता के महत्व को बताया गया. सभी के द्वारा स्वास्थ्य से संबंधित व्यवहार […]

शेखपुरा : जीविका द्वारा जिले के शेखोपुरसराय प्रखंड के अंबारी में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित स्वास्थ्य-सह-पोषण मेले में पारिवारिक खाद्य विविधता प्रदर्शनी लगायी गयी. प्रदर्शनी के माध्यम से सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चों, महिलाओं, जीविका दीदीयों व पुरुषों को पारिवारिक खाद्य विविधता के महत्व को बताया गया. सभी के द्वारा स्वास्थ्य से संबंधित व्यवहार परिवर्तन को लेकर शपथ भी दिलवायी गयी. शपथ के दौरान उक्त प्रदर्शनी में सही पोषण-देश रोशन के नारों से सारा माहौल गुंजायमान हो गया.

जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक अनिशा गांगुली ने कहा कि जीविका समूहों एवं जीविका की दीदियों द्वारा प्रदर्शनी के माध्यम से खाद्य समूहों और उन खाद्य पदार्थों के सेवन से होने वाले लाभ और थोड़े से व्यवहार परिवर्तन से जीवन में होने वाले बदलाव को भी सभी महिलाओं एवं बच्चों को जन अभियान चलाकर बड़े पैमाने पर जागरूक किया जा रहा है.
प्रभारी स्वास्थ्य एवं पोषण प्रबंधक अमरजीत कुमार के द्वारा बताया गया कि सही पोषण एवं खान पान के अभाव से कुपोषण एवं रक्तल्पता की स्थिति पैदा होती है. पोषण माह से संबंधित प्रदर्शनी का उद‍्घाटन जिला पर्षद अध्यक्षा निर्मला कुमारी, उपविकास आयुक्त सत्येंद्र कुमार, निदेशक ग्रामीण विकास अभिकरण सत्येंद्र कुमार त्रिपाठी, डीइओ नंदकिशोर राम, डीपीएम श्याम कुमार निर्मल, पिरामल के विशाल व अंशुमन और जीविका डीपीएम अनिशा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.
घाटकुसुंभा में भी पोषण मेले का आयोजन : घाटकुसुंभा. प्रखंड के किसान भवन में पोषण मेले का आयोजन किया गया. उद‍्घाटन बीडीओ अमित कुमार ने किया. बीडीओ ने मेले में उपस्थित लोगों को पोषण के प्रति शपथ भी दिलायी गयी.
सभी सेविकाओं ने मेले में रंगोली बना कर पोषण के लिए लोगों को संदेश दिया. इस मेले में लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया. इस मौके पर पीरामल फाउंडेशन के बीटीओ सेराज हसन, एलएस आभा कुमारी, रवि प्रकाश, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.
जीविका दीदियों ने निकाली जागरूकता रैली
शेखपुरा. सदर प्रखंड के पचना ग्राम संगठन की जीविका दीदी ने पोषण जागरूकता रैली निकाली व पौधारोपण भी किया. बताया गया कि जीविका के साधन सेवी त्रिपुरारी कुमार ने नेतृत्व में सभी कार्यक्रम आयोजित किये गये. ग्राम संगठन की बैठक में सबसे पहले जीविका दीदी को पोषण की महत्ता बतायी गयी.
साथ ही पोषण को लेकर बच्चों और गर्भवती माता को समुचित आहार के बारे में जानकारी दी गयी. मां का पहला दूध बच्चों के लिए अमृत बताया गया. उसी प्रकार गर्भवती माता को संतुलित भोजन, आयरन और कैल्सियम की खुराक देने के बारे में जानकारी दी गयी. वहीं, जलसंचय के लिए सभी घरों के आसपास सोख्ता बनाने की अपील की गयी. इसके अलावा पानी की बर्बादी से भी बचने की सलाह दी गयी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel