शेखपुरा : जिले को बाल संरक्षण के लिए कार्य करने को लेकर मॉडल जिला के रूप में चिह्नित किया गया है. बच्चों के कल्याणार्थ कार्य करने के लिए तीन साल की वृहद कार्य योजना बनाने को लेकर गुरुवार को एक कार्यशाला की गयी.
Advertisement
बाल संरक्षण के मामले में मॉडल जिला बना शेखपुरा
शेखपुरा : जिले को बाल संरक्षण के लिए कार्य करने को लेकर मॉडल जिला के रूप में चिह्नित किया गया है. बच्चों के कल्याणार्थ कार्य करने के लिए तीन साल की वृहद कार्य योजना बनाने को लेकर गुरुवार को एक कार्यशाला की गयी. समाहरणालय के श्रीकृष्ण सभागार में किशोर न्याय प्रणाली से जुड़े विभिन्न विभागों […]
समाहरणालय के श्रीकृष्ण सभागार में किशोर न्याय प्रणाली से जुड़े विभिन्न विभागों के लिए की गयी कार्यशाला में स्वास्थ्य, शिक्षा, श्रम, कल्याण, विधिक सेवा प्राधिकार से जुड़े हुए पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने भाग लिया. इसका आयोजन बाल संरक्षण इकाई, यूनिसेफ संस्था ने किया. साहिद जावेद बाल संरक्षण समिति के परामर्शी ने बताया कि इस जिले को बाल संरक्षण के लिए मॉडल जिले के रूप में चयनित किया गया है.
इसी के तहत अगले तीन वर्षों के लिए कार्ययोजना तैयार करने को कार्यशाला की गयी है. उन्होंने कहा कि किशोर न्याय अधिनियम के तहत सभी बच्चों को ससमय न्याय मिले और उनके सभी अधिकारों की रक्षा हो. इसके लिए सभी को समन्वय स्थापित कर टीम भावना से कार्य करना होगा. कार्यशाला में प्रेक्शी संस्था की शिल्पी तथा अभय ने भी बाल संरक्षण के रास्ते में आने वाली चुनौतियों की जानकारी दी.
कार्यशाला में सहायक निदेशक बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रमोद कुमार, पुलिस उपाधीक्षक एके द्विवेदी, बाल संरक्षण के समाजिक कार्यकर्ता कविता कुमारी, श्रीनिवास, सीपीओ, एस कुमार ने भी संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement