शेखपुरा : शराब कारोबार के लिए आतंक बनी महिला कारोबारी के अड्डे पर ग्रामीणों ने बुधवार को धावा बोल दिया. इसके साथ ग्रामीणों ने शेखपुरा पुलिस और उत्पाद टीम को भी सूचना दे दी. सूचना पर पहुंची उत्पाद विभाग ने नगर क्षेत्र के बाबू राम तालाब मोहल्ले से 44 पाउच देशी शराब बरामद की है. जबकि नागरिकों की पकड़ से भाग निकले महिला और पुरुष धंधेबाज को बाद में दबोचा गया. यह शराब झारखंड निर्मित बतायी गयी है.
Advertisement
महिला शराब धंधेबाज के अड्डे पर ग्रामीणों ने बोला धावा
शेखपुरा : शराब कारोबार के लिए आतंक बनी महिला कारोबारी के अड्डे पर ग्रामीणों ने बुधवार को धावा बोल दिया. इसके साथ ग्रामीणों ने शेखपुरा पुलिस और उत्पाद टीम को भी सूचना दे दी. सूचना पर पहुंची उत्पाद विभाग ने नगर क्षेत्र के बाबू राम तालाब मोहल्ले से 44 पाउच देशी शराब बरामद की है. […]
मोहल्ले के लोगों की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गयी है. विभाग ने इस संबंध में केस दर्ज किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि लोगों ने दूरभाष पर सूचना दी कि यहां शराब तस्कर झारखंड से शराब लाती है और एक महिला इसे ऊंचे दाम पर बेचती है. लोगों ने यह भी सूचना दी थी कि दोनों को लोग पकड़े हुए हैं.
लोगों की सूचना पर उत्पाद अवर शिवेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम वहां पहुंची. उत्पाद विभाग ने वहां 44 पाउच देशी शराब जब्त कर ली, जो कि लगभग नौ लीटर की मात्रा में है. लेकिन इस धंधे में लगे महिला और पुरुष भागने में सफल हो गये. घटना के कुछ घंटे बाद उत्पाद विभाग की टीम ने दोनों धंधेबाजों को घात लगाकर धर दबोचा.
पकड़े गये लोगों में बाबूराम तालाब मोहल्ला खांड पर निवासी शंभु पासवान की पत्नी रीना देवी और राजेंद्र प्रसाद का पुत्र रंजीत कुमार बताया गया है. गिरफ्तार दोनों धंधेबाजों को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. शहर के वार्ड छह में बाबूराम तालाब के समीप अर्धनिर्मित सामुदायिक भवन पर भी कब्जा जमाकर उक्त महिला धंधेबाज के द्वारा शराब के कारोबार को अंजाम दिया जा रहा था.
स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा गत कई माह से विरोध किया जा रहा था. विरोध के दौरान महिला कारोबारी स्थानीय लोगों को दलित उत्पीड़न के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी जा रही थी. बुधवार को गुस्साये लोगों ने शराब के अड्डे पर सामूहिक रूप से हमला बोल दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement