22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफाईकर्मियों की हड़ताल समाप्त

बिहारशरीफ : हड़ताल के छठे दिन मंगलवार को बिहारशरीफ नगर निगम के सफाईकर्मियों ने महासंघ द्वारा आयोजित राज्य व्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल को समाप्त कर दिया है. शहर में चरमरायी सफाई व्यवस्था में मुहर्रम व दुर्गा पूजा जैसे महत्वपूर्ण त्योहार को देखते हुए सद्भावना का परिचय देते हुए हड़ताल को स्थगित करने का निर्णय लिया गया. […]

बिहारशरीफ : हड़ताल के छठे दिन मंगलवार को बिहारशरीफ नगर निगम के सफाईकर्मियों ने महासंघ द्वारा आयोजित राज्य व्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल को समाप्त कर दिया है. शहर में चरमरायी सफाई व्यवस्था में मुहर्रम व दुर्गा पूजा जैसे महत्वपूर्ण त्योहार को देखते हुए सद्भावना का परिचय देते हुए हड़ताल को स्थगित करने का निर्णय लिया गया. नगर आयुक्त व हड़ताली सफाईकर्मियों के बीच एक वार्ता हुई. इस वार्ता में नगर आयुक्त ने सफाईकर्मियों के 10 बिंदुओं पर कार्य करने का आश्वासन दिया है.

इनमें बकाया साबुन एकमुश्त देना एवं अगले माह से साबुन का नियमित वितरण करना, इपीएफ सूची प्रकाशित करना, वेतन वृद्धि के लिए बोर्ड में प्रस्ताव रखकर सरकार से स्वीकृत कराना, दैनिक सफाईकर्मियों की सूची सरकार को भेजना, सफाईकर्मियों को प्रतिवर्ष 12 छुट्टी या अवकाश देना, नगर आयुक्त के हस्ताक्षरयुक्त परिचय पत्र निर्गत करना, एक ही कर्मी से दो पाली में काम नहीं लेना, हड़ताल के दौरान छह दिन की छुट्टियां रविवार में समायोजित करना, प्रत्येक माह की 30 तारीख को सफाईकर्मियों की नगर आयुक्त के साथ बैठक करना एवं अक्तूबर माह में होने वाले श्रम विभाग के वेतन वृद्धि को जोड़ना आदि कई प्रस्ताव शामिल हैं.
नगर आयुक्त से वार्ता के दौरान सभी हड़ताली सफाईकर्मियों के अलावा पूर्व उप मेयर शंकर कुमार, सफाई निरीक्षक परमानंद प्रसाद, वार्ड पार्षद नीरज कुमार, परमेश्वर महतो, एक्टू नेता मकसूदन शर्मा, रामप्रीत केवट आदि मौजूद थे.
संघ ने हड़ताल समाप्त होने का जारी किया पत्र
नगर आयुक्त से वार्ता के बाद बिहार लोकल बॉडिज इम्पलाइज फेडरेशन व स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ संयुक्त मोर्चा ने पत्र जारी कर हड़ताल समाप्त होने की घोषणा की है. संघ के सचिव मनोज रविदास के नाम से पत्र जारी किया गया है.
हड़ताल समाप्त होते ही शुरू हुआ सफाई कार्य
हड़ताल के समाप्त हो जाने की घोषणा के बाद शहर में सफाईकर्मी के द्वारा सफाई कार्य शुरू कर दिया गया. मुख्य सड़कों की सफाई के साथ ही कूड़े-कचरे के ढेर को उठाने का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें