शेखपुरा : जिला प्रशासन द्वारा रवाना किये गये विकास जागरूकता रथ ने सूरदासपुर, सिरारी एवं हथियावां महादलित टोला में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जल संकट के निवारण शौचालय का उपयोग और वृद्धावस्था पेंशन के बारे में विस्तार से उपस्थित लोगों को विकास दूत के कलाकारों के द्वारा बताया गया.
Advertisement
जलसंकट और शौचालय के उपयोग बारे में बताया
शेखपुरा : जिला प्रशासन द्वारा रवाना किये गये विकास जागरूकता रथ ने सूरदासपुर, सिरारी एवं हथियावां महादलित टोला में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जल संकट के निवारण शौचालय का उपयोग और वृद्धावस्था पेंशन के बारे में विस्तार से उपस्थित लोगों को विकास दूत के कलाकारों के द्वारा बताया गया. एक वर्ष पूर्व शेखपुरा जिला […]
एक वर्ष पूर्व शेखपुरा जिला ओडीएफ घोषित हो गया है, लेकिन कुछ व्यक्ति शौचालय निर्माण के उपरांत भी उसका उपयोग नहीं कर रहे हैं. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उन्हें अवगत कराया गया कि खुले में शौच करने से बीमारियां फैलती है. बीमारियों के इलाज में बहुत बड़ी रकम आपको इलाज में खर्च हो जाता है. मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना में कोई आय, जाति, धर्म का बंधन नहीं है.
एपीएल बीपीएल कोई भी व्यक्ति जो 60 साल या 60 साल से अधिक का है. अपने प्रखंड के आरटीपीएस पर जाकर आवेदन जमा कर पाती प्राप्त कर सकते हैं. 42 दिनों के अंदर उनकी स्वीकृति जांच उपरांत दी जाती है. जागरूकता के दौरान बताया गया कि विगत दो-तीन वर्षों से वर्षा की मात्रा में लगातार कमी हो रही है. जिससे जल संकट उत्पन्न हो गया है.
इसीलिए सभी गांवों में हर घर नल जल योजना प्रारंभ कर दी गयी है. आधे से अधिक के गांवों में यह योजना पूर्ण भी हो गयी है, लेकिन देखा जाता है कि लोग जल लेने के बाद भी नल जल को खुला छोड़ देते हैं. जिससे अनावश्यक पानी बर्बाद होते रहता है. इसको हम लोग मिल जुलकर इसे समाप्त कर सकते हैं. चयनित तीनों महादलित स्थलों पर दर्शकों की काफी भीड़ थी. दर्शकों ने इस कार्यक्रम को बहुत सराहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement