शेखपुरा : सामाजिक न्याय व एकता मंच की ओर से शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर यात्री गाड़ी के ठहराव की मांग को लेकर भूख हड़ताल किया गया. मंच के अध्यक्ष प्रो राजेंद्र यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगों ने स्टेशन के सामने दिनभर का भूख हड़ताल किया.
Advertisement
यात्री गाड़ी के ठहराव के लिए की भूख हड़ताल
शेखपुरा : सामाजिक न्याय व एकता मंच की ओर से शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर यात्री गाड़ी के ठहराव की मांग को लेकर भूख हड़ताल किया गया. मंच के अध्यक्ष प्रो राजेंद्र यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगों ने स्टेशन के सामने दिनभर का भूख हड़ताल किया. आंदोलनकारी भागलपुर से नई दिल्ली जाने वाली […]
आंदोलनकारी भागलपुर से नई दिल्ली जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन के अलावा दरभंगा से सिकंदरबाद और बरौनी से सिकंदराबाद जाने वाली ट्रेन के ठहराव की मांग कर रहे थे. आंदोलनकारी इस रूट पर भागलपुर से गया के बीच एक इंटरसिटी ट्रेन और इसी रूट से हावड़ा से नयी दिल्ली के लिए एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मांग भी कर रहे थे. मंच द्वारा गिरिहिंडा के पास एक रेलवे हाॅल्ट खोलने की भी मांग की है.
इसमें प्रो शिवदानी यादव, प्रो उमेश पंडित, रामाशीष चौहान, मो आसिफ, रामंदन गुप्ता, महेंद्र यादव, रामकृपाल सिंह यादव, राजू चौहान, विजय मंडल, रामसेवक पांडेय, सुनील पासवान सहित बड़ी संख्या में मंच से जुड़े लोग शामिल थे. इस अवसर पर प्रो राजेंद्र यादव ने बताया कि मांगों के संबंध में एक ज्ञापन सांसद चिराग पासवान को दिया जायेगा. इन मांगों को नहीं माने जाने के बाद अक्तूबर में मंच का एक शिष्टमंडल 50 हजार हस्ताक्षर नमूने के साथ नयी दिल्ली जाकर रेल मंत्री को ज्ञापन देगा. रेल से आने जाने वाले लोग भी इसका समर्थन कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement