शेखपुरा : नगर क्षेत्र के उच्च विद्यालय, इस्लामिया के खेल मैदान में श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा एवं जिलाधिकारी इनायत खान ने संयुक्त रूप से नियोजन सह मार्गदर्शन मेले का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. इस मेले में नियोजन के लिए 10 से अधिक निजी कंपनियां शामिल हुई हैं.
Advertisement
कौशल विकास केंद्र से प्रशिक्षित युवाओं को दिया गया प्रमाणपत्र
शेखपुरा : नगर क्षेत्र के उच्च विद्यालय, इस्लामिया के खेल मैदान में श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा एवं जिलाधिकारी इनायत खान ने संयुक्त रूप से नियोजन सह मार्गदर्शन मेले का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. इस मेले में नियोजन के लिए 10 से अधिक निजी कंपनियां शामिल हुई हैं. युवकों की योग्यता एवं इच्छा […]
युवकों की योग्यता एवं इच्छा के अनुरूप नियोजित करने का काम शुरू कर दिया गया है. सभी कंपनियों के लिए अलग-अलग स्टॉल लगाये गये हैं. मैट्रिक से स्नातक पास युवक एवं युवतियों के लिए यह नियोजन मेला महत्वपूर्ण है. सभी स्टॉल पर जाकर योग्यता के अनुरूप नियोजित हो सकते हैं.
इसके साथ मेले में आनेवाले युवक और युवतियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए मार्गदर्शन दिया जायेगा. जिले में उन्नत और तकनीकी ज्ञान देने के लिए कई केंद्र संचालित हैं. 17 कौशल विकास केंद्र के द्वारा कंप्यूटर, अंग्रेजी और साक्षात्कार का ज्ञान सरकार के द्वारा सुलभ कराया जा रहा है.
मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आज भारत सरकार एवं बिहार सरकार ऐसा वातावरण बनी रही है, जिसमें युवकों को आगे बढ़ने के लिए मार्ग प्रशस्त हो. हर घर बिजली लगातार एवं हर घर नल का जल योजना हर घर तक पहुंचायी जा रही है. इसके क्रियान्वयन के लिए काफी संख्या में युवकों को रोजगार मिल रहा है. युवाओं को नियोजित करने के लिए सरकार सजग है व कृत संकल्प है.
इस अवसर पर दल्लू मोड़ पर संचालित कौशल विकास केंद्र से प्रशिक्षित 11 युवक और युवतियों को प्रमाणपत्र देकर मंत्री के द्वारा सम्मानित किया गया. इस अवसर पर जिलाधिकारी इनायत खान, एसपी दयाशंकर, उपविकास आयुक्त सत्येंद्र कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद, जिला नियोजन पदाधिकारी, जिला श्रम अधीक्षक के साथ कई पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement