शेखपुरा : कोसुंभा ओपी क्षेत्र अंतर्गत लोदीपुर पंचायत के देवले गांव में एक शिक्षक को अगवा कर बंधक बना पिटाई करने का मामला सामने आया है. इससे प्राथमिक विद्यालय, कुसुम्भा में कार्यरत शिक्षक साकेत कुमार चोटिल हो गये.
Advertisement
अगवा कर शिक्षक को बनाया बंधक, पुलिस ने कराया मुक्त
शेखपुरा : कोसुंभा ओपी क्षेत्र अंतर्गत लोदीपुर पंचायत के देवले गांव में एक शिक्षक को अगवा कर बंधक बना पिटाई करने का मामला सामने आया है. इससे प्राथमिक विद्यालय, कुसुम्भा में कार्यरत शिक्षक साकेत कुमार चोटिल हो गये. इस घटना को लेकर गांव में दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. शिक्षक […]
इस घटना को लेकर गांव में दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. शिक्षक के साथ मारपीट की घटना को लेकर कई ग्रामीणों ने मुखियापति विजय पासवान एवं मुखियापुत्र कंचन पासवान सहित कई अन्य पर आरोप लगाये हैं.
इस मामले में दूसरे पक्ष की ओर से भी एसपी को आवेदन सौंप शिक्षक पक्ष की ओर से ही मारपीट किये जाने का आरोप लगाया गया है. मामले में पीड़ित शिक्षक एवं कुछ अन्य ग्रामीणों ने बताया कि गांव में आयोजित गणेश पूजा के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में युवकों के बीच विवाद में मारपीट की घटना घटित हुई थी.
इसके अगले दिन विसर्जन जुलूस निकाला जा रहा था, तभी वहां से गुजर रहे शिक्षक साकेत कुमार को मुखिया पक्ष के लोगों ने निशाना बनाया. इस दौरान उनके साथ मारपीट की गयी, फिर स्कॉर्पियो में उन्हें जबरन लाद कर मुखिया अपने घर ले जाकर कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने वहां पहुंच कर शिक्षक को मुक्त कराया.
इस मामले में पीड़ित शिक्षक ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. एसपी दयाशंकर ने बताया कि देवले गांव में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था. इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से आवेदन लिये गये हैं. कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसके साथ ही गांव में शांति व्यवस्था बहाल किये जाने को लेकर पुलिस लगातार कदम भी उठा रही है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement