घाटकुसुम्भा (शेखपुरा) : डीएम इनायत खान के द्वारा बुधवार को घाटकुसुम्भा प्रखंड अंतर्गत केंद्र संख्या 21 पर आदर्श ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता दिवस का उद्घाटन किया. जिला पदाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर इस दिवस में उपलब्ध करायी जाने वाली सभी छह सेवाओं का एक-एक कर अवलोकन किया. वहां उपस्थित सेविका और एएनएम से गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली स्वास्थ्य जांच की गुणवत्ता, बच्चों का टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच, बच्चों की स्वास्थ्य वृद्धि निगरानी आदि का अवलोकन किया.
इस दौरान स्वयं जिला पदाधिकारी ने उपस्थित एक- एक बच्चों का वजन व लंबाई की जांच करवायी. बच्चों को कृमि नाशक दवाइयां मिली कि नहीं. इनको आयरन सिरप पिलाया गया. किशोरियों को आयरन टैबलेट मिल रहा है कि नहीं. जिला पदाधिकारी ने इस केंद्र पर करीब दो घंटे व्यतीत किये.
वहीं केंद्रों पर ऐनक और कंघी रखने का निर्देश डीएम ने दिया. बच्चे घर से खाली पैर नहीं आएं. इस पर ध्यान देने को कहा गया. वहीं दीवारों पर बाल पेटिंग कराने का भी डीएम के द्वारा निर्देश दिया गया. इस केंद्र का जीर्णोद्धार यहां के मुखिया के द्वारा स्वयं जागरूकता से कराया गया है. साथ ही यहां बच्चों को बैठने के लिए टेबल, पंखा आदि की व्यवस्था भी करायी गयी है.
जिला पदाधिकारी ने मुखिया को प्रोत्साहित करते हुए कहा अगर ऐसे ही सभी पंचायत प्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करेंगे तो केंद्रों में गुणवत्ता युक्त सेवा आसानी से उपलब्ध करायी जा सकती है. बच्चों में साफ-सफाई के प्रति सजगता लाने के लिए हाथ धुलाई का भी अभ्यास पिरामल फाउंडेशन के जिला प्रतिनिधि विशाल कुमार द्वारा कराया और उपस्थित ग्रामीण जनता से अपील की कि अपने बच्चों कि साफ सफाई को महत्व दें.
इस दौरान बच्चों को भोजन भी करवाया गया. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ वीर कुंवर सिंह, डीपीएम श्याम कुमार निर्मल, वरीय पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार त्रिपाठी, बीडीओ अमीत कुमार, सीओ रमेश प्रसाद सिंह एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी और पिरामल फाउंडेशन एवं केयर के कर्मी मौजूद थे.
जिलाधिकारी की प्रेस काॅन्फ्रेंस 21 सितंबर को
जिलाधिकारी इनायत खान ने 21 सितंबर को प्रेस काॅन्फ्रेंस आयोजित की है. इसको लेकर जिला सूचना व जनसंपर्क विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने इस प्रेस काॅन्फ्रेंस के लिए सभी सरकारी विभागों को पत्र लिखकर जानकारी उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. उन्होंने इस आयोजन के समय भी जिलास्तरीय सभी आला अधिकारी से उपस्थित रहने का आग्रह किया है.
