अरियरी : प्रखंड क्षेत्र के सनैया पंचायत अंतर्गत मनकॉल गांव में कुपोषण से पीड़ित बच्चे के मिलने से पूरे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. कुपोषण से पीड़ित बच्चा गांव निवासी नागेश्वर महतो के डेढ़ वर्षीय पुत्र बताया जाता है. वे अपने बच्चों का इलाज काफी दिनों से बिहारशरीफ स्थित एक निजी क्लिनिक में करा रहे थे. उक्त बच्चा मानसिक रूप से भी कमजोर बताया जा रहा है. इसकी जानकारी जब प्रशासनिक पदाधिकारी को मिली, तो प्रशासनिक महकमे में सनसनी फैल गयी.
Advertisement
कुपोषित बच्चा मिलने से अधिकारियों में हड़कंप
अरियरी : प्रखंड क्षेत्र के सनैया पंचायत अंतर्गत मनकॉल गांव में कुपोषण से पीड़ित बच्चे के मिलने से पूरे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. कुपोषण से पीड़ित बच्चा गांव निवासी नागेश्वर महतो के डेढ़ वर्षीय पुत्र बताया जाता है. वे अपने बच्चों का इलाज काफी दिनों से बिहारशरीफ स्थित एक निजी क्लिनिक में […]
जिसके बाद बुधवार के दिन बीडीओ संजय कुमार ने खुद बच्चे के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की और मौके पर कुपोषण के खिलाफ सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न तरह की योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी भी दी. सरकारी स्तर पर हर संभव सहयोग करने की आश्वासन भी दिया. कुपोषण से पीड़ित बच्चे की पहचान होने से सरकार द्वारा चलाये जा रहे कुपोषण के खिलाफ विभिन्न तरह की योजनाओं की सफलता पर सवालिया निशान लग जाता है. मौके पर बीडीओ के अलावे डीपीओ, आइसीडीएस, पंचायत मुखिया प्रतिनिधि पप्पू चौहान आदि लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement