7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के 46 स्कूलों में स्मार्ट क्लास आज से

शेखपुरा : जिले के 46 सरकारी उच्च और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरुवार को स्मार्ट क्लास की शुरुआत हो जायेगी. जिले में इस क्लास के लिए 47 स्कूलों का चयन किया गया था. परंतु अरियरी प्रखंड के ससवहना में यह क्लास बाद में शुरू किया जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस […]

शेखपुरा : जिले के 46 सरकारी उच्च और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरुवार को स्मार्ट क्लास की शुरुआत हो जायेगी. जिले में इस क्लास के लिए 47 स्कूलों का चयन किया गया था. परंतु अरियरी प्रखंड के ससवहना में यह क्लास बाद में शुरू किया जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस क्लास का उद‍्घाटन पटना से करेंगे. इस बीच बुधवार को जिले के अधिकतर विद्यालयों में इस क्लास का विधिवत उद‍्घाटन किया गया.

स्थानीय विधायक रणधीर कुमार सोनी ने अरियरी प्रखंड के एफनी, हुससैनाबाद सदर प्रखंड के लोदीपुर और नगर क्षेत्र के इस्लामिया उच्च विद्यालय, चेबाडा के करंडे में इस क्लास का विधिवत उद‍्घाटन किया. विधायक द्वारा इन स्कूलों में शुरू किये गये कार्यक्रम के दौरान शिक्षा विभाग के डीपीओ सतीश प्रसाद सिंह, जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद सहित बड़ी संख्या में स्थानीय निर्वाचित मुखिया, सरपंच और संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक और शिक्षक मौजूद थे.
सदर प्रखंड के वर्मा में पंचायत समिति सदस्या सीमा कुमारी और सिरारी में जिला पर्षद के उपाध्यक्ष बुद्धन भाई ने स्मार्ट क्लास का उद‍्घाटन किया. उद‍्घाटन अवसर पर लगभग सभी स्कूलों में समारोह का आयोजन किया गया. टीवी और इंटरनेट के माध्यम से बच्चे अब पढाई करेंगे. इस माध्यम से क्लास करने के लिए शिक्षकों को कई स्तर पर प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है.
विधायक ने स्कूल का लिया जायजा : शेखपुरा. बुधवार को विधायक रणधीर कुमार सोनी ने कस्तूरबा विद्यालय करंडे का जायजा लिया. इस मौके पर विधायक ने छात्राओं से बात की और मध्याह्न भोजन मीनू के मुताबिक मिलते है या नहीं यह सवाल किया. बच्चों से संतोषप्रद जवाब मिलने के बाद विधायक खुश हुए. उसके बाद साफ-सफाई का भी जायजा लिया गया. साथ ही कई आवश्यक सुझाव और निर्देश भी दिया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel