शेखपुरा : नयी दिल्ली से भागलपुर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन के यहां ठहराव की मांग तेज हो गयी है. हाल ही में पटना के रास्ते जानेवाली इस ट्रेन का रूट शेखपुरा- नवादा- गया रास्ते से कर दी गयी थी. रेल मंत्री की इस घोषणा के बाद यहां लोगों में हर्ष का संचार हो गया था.
Advertisement
भागलपुर-नयी दिल्ली ट्रेन के शेखपुरा में ठहराव की मांग
शेखपुरा : नयी दिल्ली से भागलपुर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन के यहां ठहराव की मांग तेज हो गयी है. हाल ही में पटना के रास्ते जानेवाली इस ट्रेन का रूट शेखपुरा- नवादा- गया रास्ते से कर दी गयी थी. रेल मंत्री की इस घोषणा के बाद यहां लोगों में हर्ष का संचार हो गया था. […]
परंतु अब ट्रेन के यहां ठहराव नहीं होने से आमलोगों में गुस्सा के साथ आक्रोश देखा जा रहा है. बिहार प्रदेश जनता दल शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो राजेंद्र यादव ने फैक्स संदेश भेजकर रेल मंत्री पीयूष गोयल से यहां ठहराव की मांग की है.
उसने बताया कि यह बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृषण सिन्हा की जन्मस्थली है. इस ट्रेन के ठहराव से यहां के बड़ी आबादी को इसका लाभ मिलेगा. प्रो यादव ने नयी दिल्ली से हावड़ा जाने के लिए भी एक नयी ट्रेन के इस मार्ग से शुरुआत करने की मांग की है. उन्होंने इस उपेक्षित रेल खंड पर गया से भागलपुर के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस भी चलाने की मांग की है. उन्होंने बताया कि मांगों पर जोर देने के लिए यहां 90 हजार लोगों के हस्ताक्षर के नमूने भी जमा कर लिये गये हैं. जिसे अगले माह रेल मंत्री को दिल्ली जाकर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement