शेखपुरा : सिविल सर्जन डॉ वीर कुंवर सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य, स्वच्छता, टीकाकरण आदि वीसैट के तहत माइक्रो प्लानिंग के लिए एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया. इस कार्यशाला का उद्देश्य जिले में प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित होने वाले ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस के लिए कार्य योजना का निर्माण करना है.
Advertisement
स्वास्थ्य और स्वच्छता को लेकर कार्यशाला
शेखपुरा : सिविल सर्जन डॉ वीर कुंवर सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य, स्वच्छता, टीकाकरण आदि वीसैट के तहत माइक्रो प्लानिंग के लिए एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया. इस कार्यशाला का उद्देश्य जिले में प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित होने वाले ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस के लिए कार्य योजना का […]
कार्यशाला को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन ने माइक्रो प्लानिंग की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि बिना किसी कार्ययोजना के हम सुविधाओं को आम जन तक पहुंचाने में असक्षम है. इसका निर्माण प्रत्येक पहलुओं जैसे वर्तमान जनसंख्या, नवदंपत्तियों की संख्या, कुल गर्भवती महिलाओं की संख्या, कुल बच्चों की संख्या, टीकाकरण के लिए बच्चों की संख्या आदि का समावेश कर निर्मित करना है.
इस कार्यशाला में प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मुरारी प्रसाद सिंह, डीपीएम श्याम कुमार निर्मल, डब्ल्यूएचओ के डॉ वाडा प्रसाद, पीरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि विशाल कुमार, सभी प्रखंडों के प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक सभी कार्यरत संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement