22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शेखपुरा में उल्लास के साथ मनायी गयी ईद

शेखपुरा : पूरे देश की भांति यहां भी परंपरागत हर्षोल्लास के साथ ईद उल फितर का त्योहार मनाया गया. लोगों ने श्रद्धापूर्वक जिले की विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा की. शहर से लेकर गांव तक दिन भर उल्लास छाया रहा. शांतिपूर्ण ईद के अायोजन को लेकर जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता […]

शेखपुरा : पूरे देश की भांति यहां भी परंपरागत हर्षोल्लास के साथ ईद उल फितर का त्योहार मनाया गया. लोगों ने श्रद्धापूर्वक जिले की विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा की. शहर से लेकर गांव तक दिन भर उल्लास छाया रहा. शांतिपूर्ण ईद के अायोजन को लेकर जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखा था.

विभिन्न मस्जिदों में भी पुख्ता इंतजाम किया गया था. शाम में चांद दिखने की अाधिकारिक घोषणा के बाद से ही मुस्लिम समुदाय के लोग ईद के आयोजन में जुट गये थे. लोगों के बीच बधाई का आदान-प्रदान शुरू हो गया था.
बुधवार की सुबह नये गये कपड़े पहन कर लोग मस्जिदों की ओर ईद का विशेष नमाज अदा करने निकल गये थे. ईद को लेकर बच्चे कुछ ज्यादा ही उत्साहित दिख रहे थे. बताया गया है कि जिले के विभिन्न मस्जिदों में ईद के विशेष नमाज के लिए अलग-अलग समय निर्धारित किया गया था ताकि किसी को भी इस विशेष अवसर से महरूम नहीं होना पड़े. मस्जिदों और ईदगाहों में विशेष नमाज अदा करने के बाद लोग एक दूसरे को लगे मिलकर ईद का मुबारकबाद देने में लग गये. उसके बाद ईद का उल्लास और चरम पर पहुंचा.
एक माह तक लगातार रोजा रखने के बाद ईद का उल्लास देखते ही बन रहा था. लोग घरों में जमकर मेहमानबाजी में जुट गये. एक दूसरे को प्रेम और भाईचारे के साथ खूब सेवइयां खायीं और खिलायी. ईद के अवसर पर खाने खिलाने का यह कार्यक्रम देर शाम तक जारी रहा. ईद को लेकर सभी तरफ खुशी और उत्साह का माहौल बना रहा. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दूसरे के चेहरे पर भी मुस्कान लाने का प्रयास किया.
ईद मिलन समारोह का आयोजन
ईद उल फितर के अवसर पर जिले में कई स्थानों पर ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. बड़ी संख्या में दूसरे समुदाय के लोगों ने ईद मना रहे मुस्लिम समुदाय के बीच जाकर ईद की मुबारकवाद दी. वहीं लोगों ने सेवइयाें का स्वाद भी लिया. वाजिदपुर में जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व कोषाध्यक्ष मो शाकिल अहमद ने ईद मिलन का आयोजन किया.
इस अवसर पर संघ के महासचिव विनोद कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं और गण्यमान्य लोगों ने देश और राज्य में अमन के लिए दुआ की. उधर वक्फ बोर्ड के संयुक्त सचिव शम्बिल हैदर ने अपने आवास एक्सारी में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया. बरबीघा संवाददाता के अनुसार मोहब्बत का पैगाम देने वाला ईद क्षेत्र में धूमधाम से संपन्न हो गया. प्रेम और भाईचारे का संदेश देने वाला ईद उल फितर हिंदू और मुसलमान भाइयों ने मिलकर एक दूसरे के साथ जश्न मनाते हुए मनाया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel