शेखपुरा : समाहरणालय में दोपहर लगभग दो बजे भारी अफरातफरी मच गयी. बिजली के शॉर्ट सर्किट से समाहरणालय में आग लग गयी. आग लगते ही तेज आवाज के साथ धुआं उठना शुरू हो गया और तेज दुर्गंध फैलने लगी. शॉर्ट सर्किट के चलते लगी आग से समाहरणालय की बिजली व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गयी. विभिन्न शाखाओं में लगे सभी कंप्यूटर बंद हो गये. शॉर्ट सर्किट से एनआइसी एवं आरटीपीएस सेवा भी ठप हो गयी.
Advertisement
शेखपुरा : समाहरणालय में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, बड़ा हादसा टला
शेखपुरा : समाहरणालय में दोपहर लगभग दो बजे भारी अफरातफरी मच गयी. बिजली के शॉर्ट सर्किट से समाहरणालय में आग लग गयी. आग लगते ही तेज आवाज के साथ धुआं उठना शुरू हो गया और तेज दुर्गंध फैलने लगी. शॉर्ट सर्किट के चलते लगी आग से समाहरणालय की बिजली व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गयी. […]
आग समाहरणालय की सीढ़ी लगी. ऊपरी तल से लेकर नीचे तल के विभिन्न कमरों में बैठे अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ अपने काम से आये आम लोग जान बचाने के लिए भागने लगे. जिस समय आग लगी उसके ठीक पहले जिलाधिकारी इनायत खान एवं एसपी दयाशंकर समाहरणालय से निकल चुके थे, जबकि डीडीसी सत्येंद्र प्रसाद सिंह, अपर समाहर्ता सत्य प्रकाश शर्मा, जिला गोपनीय प्रभारी प्रमोद कुमार राम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
आग रोकने तथा आपदा प्रबंधन की कोई व्यवस्था नहीं रहने के चलते अधिकारी और कर्मचारी मूकदर्शक होकर घटनास्थल देखते रहने को मजबूर थे. आनन-फानन में बिजली विभाग को लाइन काटने की सूचना दी गयी. जब बिजली काटी तब सरकारी कर्मियों ने राहत की सांस ली.
अग्नि सुरक्षा की नहीं है व्यवस्था :
समाहरणालय में अग्निशमन सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है. समाहरणालय के विभिन्न कमरों में सुरक्षा मानक के नियमों को ताक पर रखकर एयर कंडीशन लगाना. इस शाॅर्ट सर्किट का मुख्य कारण माना जा रहा है.
एसी लगाने में भवन निर्माण विभाग से जरूरी अनुमति भी नहीं ली गयी है तथा आग जैसे खतरों से आपदा प्रबंध की कोई व्यवस्था नहीं है. कई अधिकारियों के बैठने के कमरे में लगे एसी के चलने के कारण बिजली का लोड बर्दाश्त नहीं कर पाता है और हमेशा शॉर्ट सर्किट से आग लगने का खतरा बना रहता है. गर्मी के कारण लोड के चलते बिजली हमेशा कटती रहती है.
बताया जता है कि दो तीन दिन पूर्व ही समाहरणालय में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी थी. आश्चर्य यह है कि सरकार के निर्देशानुसार स्कूलों में आपदा से निबटने के तरीके तो बच्चों को सिखाये जा रहे हैं, किंतु समाहरणालय में ही आपदा प्रबंध की कोई व्यवस्था नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement