बरबीघा (शेखपुरा) : भीषण गर्मी से भागे जल स्तर से पेयजल संकट का एक अजीबोगरीब मामला बुधवार को तब देखने को मिला, जब पेयजल के लिए एक भाई ने ही अपने बेटे के साथ मिलकर मारपीट कर दूसरे भाई को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. दर्ज प्राथमिकी में कालू चौधरी के बेटे पीड़ित अर्जुन चौधरी ने बताया कि विगत तीन दिनों से उसके तीनों भाई इकट्ठा होकर चापाकल पर पानी लेने नहीं दे रहे थे.
Advertisement
पेयजल के लिए बेटे के साथ मिलकर भाई का सिर फोड़ा
बरबीघा (शेखपुरा) : भीषण गर्मी से भागे जल स्तर से पेयजल संकट का एक अजीबोगरीब मामला बुधवार को तब देखने को मिला, जब पेयजल के लिए एक भाई ने ही अपने बेटे के साथ मिलकर मारपीट कर दूसरे भाई को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. दर्ज प्राथमिकी में कालू चौधरी के बेटे पीड़ित अर्जुन […]
सरकारी चापाकल से पानी लेने देने की मनाही पर उठे विवाद के कारण तीन दिनों से छिटपुट बहस जारी थी, जो बुधवार को हिंसक रूप ले लिया. अर्जुन चौधरी ने अपने तीनों मुकुल चौधरी, शंकर चौधरी और रंजीत चौधरी को नामजद अभियुक्त बनाते हुए दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में लोहे के रॉड चापाकल के हैंडल और अन्य भारी हथियारों से मारपीट करने का आरोप लगाया है.
अर्जुन चौधरी ने बताया कि मारपीट में उसकी पत्नी रिंकू देवी और बेटी संपूर्ण देवी भी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी है. इधर थानाध्यक्ष चंदन कुमार के द्वारा सभी पीड़ितों को स्थानीय रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया और फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी. अब तक गिरफ्तारी के लिए गांव जाने पर अभियुक्त फरार बताये गये. जबकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दूसरे पक्ष के द्वारा भी शेखपुरा जाकर मामला दर्ज कराने की बात बतायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement