शेखपुरा: नगर के गिरिहिंडा मोहल्ले में बुधवार को बाइक सवार ने घर से बाहर निकल रही एक महिला को ठोकर मार देने से 50 वर्षीय महिला शांति देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. जबकि बाइक के संतुलन खो बैठने से बाइक चला रहा युवक नीलेश कुमार भी घायल हो गया, जो कि सदर प्रखंड के सुल्तानपुर गांव का रहनेवाला बताया गया है.
सूत्रों ने बताया कि घायल युवक नीलेश कुमार अपनी बाइक पर बैठाकर अपनी भाभी को नवादा जिले के चंडीनामां गांव पहुंचाने जा रहा था, तभी शेखपुरा के गिरिहिंडा बाजार को पार करने के क्रम में महिला को धक्का मार दिया. उस समय महिला अपने घर से निकल रही थी. घटना में महिला को ज्यादा चोट पहुंची है तथा सिर भी बुरी तरह जख्मी गया है. गंभीरवस्था में महिला एवं घायल युवक को इलाज के लिए एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है. घायलों की हालत खतरे से बाहर बतायी गयी है.
