16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो रिश्तेदारों के बीच आधे घंटे तक पथराव

शेखपुरा : कोरमा थाना क्षेत्र के सहरा गांव में मामले में विवाद को लेकर दो रिश्तेदारों के बीच जमकर हिंसक झड़प की घटना घटी. हिंसक झड़प के इस घटना में आधे दर्जन लोग जख्मी हो गये, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के दौरान करीब आधे घंटे तक दोनों पक्षों […]

शेखपुरा : कोरमा थाना क्षेत्र के सहरा गांव में मामले में विवाद को लेकर दो रिश्तेदारों के बीच जमकर हिंसक झड़प की घटना घटी. हिंसक झड़प के इस घटना में आधे दर्जन लोग जख्मी हो गये, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के दौरान करीब आधे घंटे तक दोनों पक्षों के बीच हुए पथराव से गांव के लोग सकते में आ गये.

इस मामले में दोनों पक्षों के द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. इस घटना के बाद विधि व्यवस्था सामान्य करने एवं विवादों का निबटारा करने के लिए घाटकुसुंभा के अंचल अधिकारी रमेश कुमार एवं प्रखंड के उपप्रमुख विनोद राम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. दोनों पक्षों से विवादित भूमि की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि इस घटना में दोनों पक्षों की सहमति से भी विवाद का निबटारा किया जा सकता है. इधर कोरमा थानाध्यक्ष ने बताया कि गांव के रंजन महतो एवं उनके रिश्तेदार भाषो महतो के बीच मकान की गली को लेकर विवाद लंबे समय से चल रहा है.
इसी विवाद में रविवार सुबह 10:00 बजे विवादित गली में बच्चे के द्वारा शौच कर दिये जाने के बाद हिंसक झड़प शुरू हो गया. इस घटना में दोनों पक्षों के बीच करीब आधे घंटे तक पथराव चलता रहा. घटना में दोनों पक्षों के विजय महतो, अशोक महतो, सुलेखा देवी, शिबू महतो, रामचंद्र महतो,उदय महतो, बदक्ल महतो, चोखन महतो के अलावा अन्य लोग जख्मी हो गये. पीड़ितों ने बताया कि घटना की सूचना के बाद भी पुलिस काफी विलंब से पहुंची, जिसके कारण स्थिति भयावह बनी थी.
उन्होंने यह भी कहा कि प्राथमिकी के बाद भी अब तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. घायल विजय महतो ने बताया कि घर के समीप की जमीन को दबंग किस्म के लोगों ने जबरन कब्जा कर रखा है. उक्त जमीन को लेकर अंचल कार्यालय के द्वारा बहाल आमीन से मापी करायी गयी थी. इस दौरान जमीन तो निकली, लेकिन उस पर अवैध कब्जा है. कब्जा हटाने को लेकर जब कहा गया तो 20-25 की संख्या में बदमाशों ने हमला कर दिया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel