27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर थाने का घेराव

शेखपुरा : जिले के चेवाड़ा प्रखंड के बहुआरा गांव में घटित महादलित महिलाओं के साथ छेड़खानी और मारपीट के मामले में एक सप्ताह होने को है, लेकिन आरोपितों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है. पुलिस के सुस्त रवैये से पीड़ित परिवार में काफी आक्रोश है. पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने […]

शेखपुरा : जिले के चेवाड़ा प्रखंड के बहुआरा गांव में घटित महादलित महिलाओं के साथ छेड़खानी और मारपीट के मामले में एक सप्ताह होने को है, लेकिन आरोपितों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है. पुलिस के सुस्त रवैये से पीड़ित परिवार में काफी आक्रोश है.

पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने पर आरोपितों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. मंगलवार की रात आरोपितों ने पीड़ित परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी दी, जिससे नाराज पीड़ित परिवार के लोगों ने थाने का घेराव कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगायी.
थाने का घेराव कर रहे लोगो में रामदास, तलबा देवी, कांती देवी, सुनैना देवी, लड्डु रविदास, लखिया देवी, अशोक रविदास सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि पुलिस की लापरवाही के कारण आरोपितों का मनोबल बढ़ गया है.
आरोपित घर पर आकर केस वापस लेने की धमकी दे रहे हैं और ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. बता दें बहुआरा गांव के सागर दास के पुत्र विनोद दास की छेड़खानी की गयी थी, जिसका विरोध करने पर दर्जनों महिलाओं और पुरुष को मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया था.
इस मामले में 16 मई को ही पुलिस से शिकायत की गयी थी, परंतु पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की जिससे नाराज दलित समाज के लोगों ने थाने का घेराव भी किया था और आधे दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था, जिसमें थानाध्यक्ष ने 24 घंटे के अंदर कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन पांच दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है, जिसके कारण आरोपित खुलेआम घूम रहे हैं.
डीआइजी को फोन कर कार्रवाई की लगायी गुहार : पुलिस के सुस्त रवैये से नाराज दलित समाज के लोगों ने डीआइजी से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगायी है. लोगों ने बताया कि नियमानुसार 24 घंटे के अंदर ही कार्रवाई होनी चाहिए. लोगों ने कहा, चेबाड़ा थाने की पुलिस गरीब-गुरबा और कमजोर लोगों के खिलाफ ही कार्रवाई करती है.
दबंगों के सामने इनकी बोलती बंद हो जाती है, जबकि अन्य और साधारण लोगों के साथ पुलिस वाले ढंग से बात तक नहीं करते, पूरी शक्ति दिखाते हैं. इस सबंध में डीएसपी सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस कार्रवाई कर रही है. सोमवार को इस मामला का सुपरविजन किया गया है. सभी आरोपित फरार हैं. बहुत जल्द ही गिरफ्तार किये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें