शेखपुरा : भागलपुर प्रक्षेत्र के महानिरीक्षक यानी आइजी विनोद कुमार ने अपराध को लेकर थानेदार को जिम्मेदारी दी है. उन्होंने कहा कि आपराधिक मामले के अनुसंधान में शिथिलता पर केवल अनुसंधानक ही नहीं, बल्कि थानेदार, अंचल निरीक्षक और डीएसपी भी जिम्मेदार होंगे.
Advertisement
अपराध के लिए थानेदार हैं जिम्मेदार : आइजी
शेखपुरा : भागलपुर प्रक्षेत्र के महानिरीक्षक यानी आइजी विनोद कुमार ने अपराध को लेकर थानेदार को जिम्मेदारी दी है. उन्होंने कहा कि आपराधिक मामले के अनुसंधान में शिथिलता पर केवल अनुसंधानक ही नहीं, बल्कि थानेदार, अंचल निरीक्षक और डीएसपी भी जिम्मेदार होंगे. उन्होंने चुनाव कार्य से निवृत्त सभी पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को फिर से […]
उन्होंने चुनाव कार्य से निवृत्त सभी पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को फिर से पहले वाली ऊर्जा के साथ लोगों की सेवा में जुट जाने का आह्वान किया. आइजी के दौरे के संबंध में जानकारी देते हुए एसपी दयाशंकर ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर पिछले दो माह से मुकदमों के अनुसंधान के ठप कार्य को फिर से पूरे मनोयोग से शुरू करने का निर्देश दिया है.
आइजी ने जिले में बेहतर कानून व्यवस्था और शांत वातावरण प्रदान करने को लेकर भी कई निर्देश दिये. जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस गश्ती तेज करने और पुलिस द्वारा तैयार जिले के सभी नाके को चालू करने का निर्देश दिया. एसपी ने बताया कि चुनाव कार्य के बाद वापस आये जवानों को विभिन्न स्थानों पर प्रतिष्ठानों की सुरक्षा में तैनात करने का निर्देश दिया गया है. बैंक में पुलिस जवान की स्थायी तैनाती का भी निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement