बरबीघा (शेखपुरा) : मंगलवार को स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा बाइक चोरी की क्षेत्र में बढ़ती घटना पर अंकुश लगाने के लिए चलाये जा रहे अभियान में एक बहुत बड़ी सफलता तब मिली जब बाइक चोर गिरोह का सरगना पुलिस के हत्थे लग गया. पुलिस कप्तान दयाशंकर के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार स्थानीय थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर चंदन कुमार के नेतृत्व में मिशन ओपी के अंतर्गत महावीर चौक के निकट से पटना जिले के मोकामा के घोसवारी थाना अंतर्गत करकाइन गांव के निवासी बालमुकुंद उर्फ राजेश महतो को मास्टर चाबी के साथ गिरफ्तार किया गया.
लेटेस्ट वीडियो
पुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक चोर गिरोह का सरगना
बरबीघा (शेखपुरा) : मंगलवार को स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा बाइक चोरी की क्षेत्र में बढ़ती घटना पर अंकुश लगाने के लिए चलाये जा रहे अभियान में एक बहुत बड़ी सफलता तब मिली जब बाइक चोर गिरोह का सरगना पुलिस के हत्थे लग गया. पुलिस कप्तान दयाशंकर के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार स्थानीय थानाध्यक्ष […]
Modified date:
Modified date:
पुलिस कप्तान दयाशंकर ने बताया कि गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किये गये बालमुकुंद उर्फ राजेश महतो से गिरोह के अन्य सदस्यों तक पुलिस को पहुंचने में आसानी हो जायेगी. बालमुकुंद के द्वारा अपने गिरोह के सदस्यों का नाम और पता बताया जा रहा है. बताते चलें कि इसी प्रकार के गिरोहों की सक्रियता से क्षेत्र में बाइक चोरी की दर्जनों घटना दो-तीन माह के भीतर हो चुकी है. इससे बाइक चलाने वाले लोगों के बीच में गाड़ी की सुरक्षा एक बहुत बड़ी परेशानी का सबब बन गया था.
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
