शेखपुरा : शिक्षा विभाग के अधिकारियों की कथित मनमानी व उपेक्षपूर्ण नीति के कारण जिले के स्कूलों में कार्यरत सैकड़ों नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान गत चार माह से लंबित पड़ा है. जबकि शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए जिला को पर्याप्त राशि उपलब्ध है. वेतन के अभाव में सैकड़ों शिक्षकों का परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है.
Advertisement
शिक्षकों ने दी वेतन भुगतान के लिए आंदोलन की चेतावनी
शेखपुरा : शिक्षा विभाग के अधिकारियों की कथित मनमानी व उपेक्षपूर्ण नीति के कारण जिले के स्कूलों में कार्यरत सैकड़ों नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान गत चार माह से लंबित पड़ा है. जबकि शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए जिला को पर्याप्त राशि उपलब्ध है. वेतन के अभाव में सैकड़ों शिक्षकों का परिवार भुखमरी के […]
बच्चों का पालन पोषण, रोगों का इलाज, परिवार में बेटियों की शादी जैसे प्रमुख कार्य वेतन के अभाव में बाधित पड़े है. यहां तक कि रोजमर्रा की वस्तुओं को दुकानदार उधार देना बंद कर दिया है. इस बाबत परिवर्तनकारी शिक्षक संघ शेखपुरा के जिला अध्यक्ष रामाशीष प्रसाद यादव ने बताया कि गत जनवरी माह के बाद सदर प्रखंड शेखपुरा को छोड़कर शेष प्रखंडों में कार्यरत शिक्षकों का वेतन बंद है.
उन्होंने आरोप लगाया कि डीपीओ कार्यालय में तैनात कर्मी व शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मनमानी के कारण हजारों शिक्षक चार माह से वेतन के लिए मोहताज बने हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि दो दिनों के अंदर शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं किया गया तब जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement