शेखपुरा : दोपहर बाद आयी तेज आंधी और बुंदाबांदी से जिले में भारी नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. कई स्थानों पर पेड़ गिरने से आवागमन के अलावा बिजली सेवा भी बाधित हो गया है. सदर प्रखंड के मदारी गांव के दक्षिणी टोला में लगा सौ केवीए का बिजली ट्रांसफॉर्मर गिर गया.
गांव और क्षेत्र में कई झोंपड़ियां भी तेज हवा में उड़ गयी. नगर क्षेत्र के वीआइपी रोड के पास एक बिजली का पोल भी धराशायी हो गया. शहर के जखराज स्थान हुसैनाबाद रोड निवासी सेवानिवृत्त सेवा कर्मी आशा लता सिन्हा के मकान के छत पर लगे एस्वेस्टस उड़ गये व दीवार भी धराशायी हो गयी. जिले के विभिन्न भागों से नुकसान का समाचार लगातार आ रहा है
. दोपहर बाद अचानक असमान में काले घने बादल दिखने लगे. उसके बाद तेज हवा चलना शुरू हो गया. नगर क्षेत्र के विभिन्न भागों में लगे होर्डिंग वगैरह भी धराशायी हो गये.बरबीघा (शेखपुरा). मंगलवार को अचानक आंधी और रिमझिम बारिश ने चंद मिनट में ही क्षेत्र को काफी अस्त-व्यस्त कर दिया. प्रखंड के पिंजड़ी गांव में ऊंचे वोल्टेज वाली बिजली के तार गिर जाने के कारण अचानक अफरा-तफरी मच गई.
हालांकि मौसम की नजाकत को देखते हुए विभाग के द्वारा विद्युत आपूर्ति को स्थगित किए जाने के कारण तार के गिरने से कोई भी बड़ा हादसा होते होते रह गया. वहीं दूसरी ओर शादी विवाह के लग्न वाले घरों में सजावट के लिए लगाये गये पांडलों को इस आंधी ने क्षतिग्रस्त कर दिया.
लोकसभा चुनाव के पार्टी कार्यक्रमों के लिए बने सभा स्थलों पर भी आंधी-पानी का अच्छा खासा असर देखा गया. लेकिन कहीं से भी किसी विशेष बुरी खबर का कोई समाचार प्राप्त नहीं है.
