शेखपुरा : बरबीघा थाना क्षेत्र के हटिया मोड़ पर ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात होमगार्ड जवान सुमन पासवान को नियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया. सोमवार की देर रात 8:00 बजे हुई घटना में जवान की मौत हो गयी. घटना में मृतक होम गार्ड जवान सुमन पासवान बरबीघा के ही रजौरा निवासी रामचंद्र पासवान का पुत्र बताया जा रहा है.
घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि नो एंट्री की व्यवस्था में हटिया मोड़ पर ट्रैफिक ड्यूटी में जवान तैनात था. उसी दौरान शेखपुरा की ओर से आ रहे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया. घटना को अंजाम देने के बाद अज्ञात चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. इसके बाद जख्मी अवस्था में जवान को बरबीघा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद जवान की मौत हो गयी.
घटना के बाद बिहार राज्य गृह रक्षा वाहिनी के सचिव उदय शंकर पांडेय ने बताया कि लगातार हो रही घटना के पीछे नो एंट्री की व्यवस्था है. उन्होंने बताया कि नो एंट्री के इस व्यवस्था में सड़क पर सैकड़ों पर ट्रक रोजाना खड़ी हो जाते हैं. नो एंट्री समाप्त होते ही भागमभाग की स्थिति में ट्रक चालक अनियंत्रित होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि नो एंट्री की अवस्था औऱ दुर्घटनाओं को लेकर संगठन सरकार तक अपनी बातों को मजबूती से रखेगा. साथ ही उन्होंने बताया कि ड्यूटी पर तैनात जवान सुमन पासवान के आश्रित को प्रावधान के अनुसार मुआवजे के लिए कार्रवाई रही है.

