शेखपुरा : जिले में चार पहिया वाहन चोर गिरोह की सक्रियता बढ़ने लगी है. बुधवार की देर रात जहां से बरबीघा – शेखपुर सड़क मार्ग पर स्थित फरीदपुर गांव में संचालित निजी विद्यालय के समीप खड़ी बोलेरो गाड़ी की चोरी हो गयी. वहीं शहर के खांड़पर निवासी जदयू नेता स्कार्पियो वाहन की भी चोरी का प्रयास चोरो के द्वारा किया गया है. चार पहिया वाहन चोरी की घटना के बाद शेखपुरा में वाहन मालिकों की नींद उड़ने लगी है.
फरीदपुर गांव निवासी पथ निर्माण विभाग के आदेशपाल दिलीप पासवान का बोलेरो गाड़ी बुधवार की रात्रि करीब 12:00 बजे चोरी कर लिया गया. इस मामले में कर्मी ने शेखपुरा के हथियावां ओपी में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि रोज की तरह घर के बाहर मुख्य सड़क मार्ग संचालित निजी विद्यालय के समीप उजले रंग का बोलेरो गाड़ी (WB20H-3187) खड़ी कर रखे थे. लेकिन जब सुबह उठे तो बोलेरो गाड़ी गायब पाया.
इस मामले में जहां प्राथमिकी की कार्रवाई की गयी है. वहीं निजी स्तर पर भी सीमा क्षेत्र के कई जिलों में तलाश की गयी लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिल पायी.