Advertisement
सड़क जाम से मुक्ति के लिए प्रशासन सख्त
शेखपुरा : सड़क जाम से जूझ रहे जिला को निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन के तेवर सख्त हैं. डीएम इनायत खान की अध्यक्षता में समाहरणालय के श्रीकृष्ण सभागार में सड़क जाम के साथ विधि-व्यवस्था, अतिक्रमण, डीजे पर प्रतिबंध आदि विषयों पर व्यापक समीक्षा के बाद कड़े निर्देश जारी किये गये. डीएम ने कहा कि […]
शेखपुरा : सड़क जाम से जूझ रहे जिला को निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन के तेवर सख्त हैं. डीएम इनायत खान की अध्यक्षता में समाहरणालय के श्रीकृष्ण सभागार में सड़क जाम के साथ विधि-व्यवस्था, अतिक्रमण, डीजे पर प्रतिबंध आदि विषयों पर व्यापक समीक्षा के बाद कड़े निर्देश जारी किये गये.
डीएम ने कहा कि गाड़ियों में ओवरलोडिंग व सड़क पर अतिक्रमण के कारण जाम लगता है. जिला खनन पदाधिकारी एवं डीटीओ को सख्त निर्देश दिया कि ऐसी गाड़ियों पर कार्रवाई सुनिश्चित करें. वहीं, शेखपुरा व बरबीघा नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी को सड़कों से अतिक्रमण हटाने को कहा.
उन्होंने कहा कि बसों एवं छोटी गाड़ियों की छतों पर बैठकर यात्रा व ओवरलोड रोकने के लिए अपर समाहर्ता सत्य प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में विशेष कमेटी गठित की गयी है, जो औचक रूप से छापेमारी कर गाड़ियों से आर्थिक दंड की वसूली करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई करेगी. वहीं, एसपी दयाशंकर ने सभी थानाध्यक्षों से धारा 107 के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
सड़क जाम रहने पर अब अधिकारी पर होगी कार्रवाई : सड़क जाम की समस्या से निबटने के लिए डीएम सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक वाहनों का परिचालन निर्धारित रूटों पर प्रतिबंध जारी रखते हुए सुनिश्चित कराने को कहा. उन्होंने कहा कि सड़कों पर ठेला, सब्जी बेचने वाले दुकानदारों को वैकल्पिक जगह सुलभ कराएं. सड़क व्यापार की जगह नहीं है.
इसके कारण आये दिन सड़क दुर्घटनाएं व जाम की समस्या बनती है. दोनों नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अनुपालन नहीं करने पर अधिकारियों पर ही विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement