Advertisement
शेखपुरा में 64 परीक्षकों पर एफआइआर
शेखपुरा : इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन कार्य में लगाये गये 64 परीक्षकों पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इनमें आठ शिक्षिका हैं. इनके द्वारा मूल्यांकन केंद्र पर बुधवार तक अपना योगदान नहीं देने पर कार्रवाई की गयी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर के सख्त निर्देश […]
शेखपुरा : इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन कार्य में लगाये गये 64 परीक्षकों पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इनमें आठ शिक्षिका हैं. इनके द्वारा मूल्यांकन केंद्र पर बुधवार तक अपना योगदान नहीं देने पर कार्रवाई की गयी है.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर के सख्त निर्देश के आलोक में डीइओ नंद किशोर राम ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी.
डीइओ ने बताया कि मूल्यांकन के लिए जिला मुख्यालय के डीएम हाइस्कूल एवं मुरलीधर मुरारिका बालिका विद्यालय को केंद्र के रूप में स्थापित किया गया है, जहां 250 परीक्षकों को मूल्यांकन के लिए एक मार्च को ही योगदान देना था, ताकि दो मार्च से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू किया जा सके. परंतु, गुरुवार तक डीएम हाइस्कूल केंद्र पर 14 व मुरलीधर मुरारिका बालिका विद्यालय केंद्र पर 50 परीक्षक बिना कोई कारण बताये अपना योगदान नहीं दिया.
उन्होंने बताया कि परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में योगदान न देने वाले सभी परीक्षकों पर अविलंब निकटवर्ती थाने में मुकदमा दर्ज कराने का सख्त निर्देश दिया था. इन परीक्षकों पर सरकारी आदेश की अवहेलना व बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ का आरोप लगाते हुए नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement