14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संत कोलंबस का स्थापना दिवस समारोह मना

शेखपुरा : जिले की निजी शिक्षण संस्थान संत कोलंबस पब्लिक स्कूल के 13वें स्थापना दिवस समारोह के मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर केक काटकर स्थापना दिवस का आयोजन किया गया. साथ ही कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने विद्यालय प्रबंधन के अंदर शिक्षा व्यवस्था से जुड़े तथ्यों पर अपनी […]

शेखपुरा : जिले की निजी शिक्षण संस्थान संत कोलंबस पब्लिक स्कूल के 13वें स्थापना दिवस समारोह के मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर केक काटकर स्थापना दिवस का आयोजन किया गया. साथ ही कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने विद्यालय प्रबंधन के अंदर शिक्षा व्यवस्था से जुड़े तथ्यों पर अपनी बात रखी.

कार्यक्रम को संबोधित कर रहे विद्यालय के प्राचार्य सरवन कुमार सिन्हा ने बताया कि संस्थान हो अथवा व्यक्तित्व उपलब्धियों की वजह से ही अपनी पहचान बनाता है. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक शिक्षा के दौरान अनुशासन और लक्ष्य के प्रति ईमानदार मेहनत से जो सफलता पायी जाती है.
इसकी पहचान अलग होती है. प्राचार्य ने कहा कि विद्यालय स्थापना के बाद संत कोलंबस पब्लिक स्कूल ने जिले के अंदर जिस तरह से अपनी पहचान बनायी है. उसके पीछे विद्यालय प्रबंधन के मजबूत हिस्सा कहे जाने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं और शिक्षकों का परिश्रम है. मौके पर प्राचार्य ने यह भी कहा कि सही समय और सही मुद्दों का चयन कर विद्यालय प्रबंधन हमेशा अपने बच्चों को शिक्षा के साथ सामाजिक और बौद्धिक जागरूकता के लिए आयोजन भी करता रहा है.
ऐसी परिस्थितियों में जिले के अंदर होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यालय प्रबंधन हमेशा परचम लहराता रहा है. कार्यक्रम के मौके पर उपप्राचार्य मोहम्मद नौशाद, शिक्षक विनोद कुमार, सकल देव कुमार, चंद्रशेखर आजाद, शालनी राज, सुप्रिया कुमारी, स्वाति सिन्हा, शाहिना परवीन के अलावा अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel