शेखपुरा : सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से स्वास्थ्य कर्मियों ने नमन खाता में 81 हजार रुपये का बड़ा आर्थिक सहयोग शहीदों के नाम नमन खाते में जमा कराया. इस संबंध में जिला सूचना व जन संपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा पुलवामा के शहीदों के सहायतार्थ केनरा बैंक में नमन खाता खुलवाया है. बैंक खाता नंबर 24740124795 इस माह की 10 तारीख तक खुला रहेगा. इस राशि को पुलवामा घटना के बिहार के दो शहीदों के बीच बराबर- बराबर बांट दिया जायेगा.
बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत कर्मियों ने यह राशि जमा करायी है. इसके अलावा और कई सरकारी और गैर सरकारी संगठनों ने राशि जमा करायी है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ अशोक कुमार ने बताया कि अपने निजी मद से 15 हजार बल्कि पीएचसी परिवार की पहल से 65 हजार रुपये की बड़ी राशि सहयोग के रूप में दिया. उन्होंने बताया कि सोमवार को और भी सहायता राशि नमन खाते में जमा करायी जायेगी.
