शेखपुरा : जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत सरिका गांव में गैर मजरूआ जमीन पर तथा कथित दबंगों द्वारा कब्जा जमा लेने का मामला सामने आया है. इसे लेकर गांव के अनुसूचित जाति के बड़ी संख्या में लोगों ने समाहरणालय पहुंचकर डीएम से गुहार लगायी.
Advertisement
मंदिर की भूमि मुक्त कराने के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
शेखपुरा : जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत सरिका गांव में गैर मजरूआ जमीन पर तथा कथित दबंगों द्वारा कब्जा जमा लेने का मामला सामने आया है. इसे लेकर गांव के अनुसूचित जाति के बड़ी संख्या में लोगों ने समाहरणालय पहुंचकर डीएम से गुहार लगायी. समाहरणालय आयी महिलाओं ने बताया कि गांव के ही दो दबंग […]
समाहरणालय आयी महिलाओं ने बताया कि गांव के ही दो दबंग लोग मिलकर काली मंदिर की गैर मजरूआ जमीन पर अवैध रूप से घर बना रहा है. इसका विरोध सरिका के अनुसूचित टोला के लोग ने किया. दबंगों के भय से उनके विरोध में कोई बोलनेवाला नहीं है. लेकिन जब हद की सीमा पार हो गयी तो ग्रामीणों ने एकजुट होकर उसका विरोध किया.
ग्रामीणों ने मिलकर जिलाधिकारी को आवेदन सौंप कर गैर मजरूआ जमीन से अवैध कब्जा हटाने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि काली स्थान की यह गैर मजरूआ जमीन पर बच्चे खेलने का काम करते थे. टोले के कृष्ण मांझी, भदानी मांझी, सरस्वती देवी, जग्गन मांझी, सतीश मांझी, भज्जू मांझी, हीरो मांझी, सचिन मांझी, गौरी देवी, शकुंतला देवी, मालती देवी, लालो देवी आदि ने आवेदन दिया है.
इन ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस गैर मजरूआ जमीन को दोनों दबंग मिलकर आपस में आधा- आधा बांट लिया है. ग्रामीणों ने इस जमीन को जल्द दबंगों के चगुल से मुक्त कराने की मांग की है. इसके पूर्व ग्रामीणों ने इस संबंध में अंचलाधिकारी को भी ज्ञापन सौंपा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement