Advertisement
शेखपुरा में ट्रैक्टर पलटने से चार मजदूरों की मौत, 31 घायल
मसूर की कटनी करने जा रहे थे मजदूर शेखपुरा : मसूर की कटनी करने जा रहे मजदूरों से भरा ट्रैक्टर सोमवार की अहले सुबह करीब 6:00 बजे काेरमा थाने के कुरौनी मोड़ पर पलट गया. इससे उस पर सवार चार मजदूरों की मौत हो गयी और 31 जख्मी हो गये. मृतकों में तीन महिलाएं व […]
मसूर की कटनी करने जा रहे थे मजदूर
शेखपुरा : मसूर की कटनी करने जा रहे मजदूरों से भरा ट्रैक्टर सोमवार की अहले सुबह करीब 6:00 बजे काेरमा थाने के कुरौनी मोड़ पर पलट गया. इससे उस पर सवार चार मजदूरों की मौत हो गयी और 31 जख्मी हो गये. मृतकों में तीन महिलाएं व एक पुरुष हैं. घायलों में अधिकतर महिलाएं शामिल हैं. सभी घायलों को शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चार को पीएमसीएच रेफर किया गया. कोरमा थानाध्यक्ष ने बताया कि कटारी गांव के किसान जनार्दन सिंह मसूर काटने के लिए मजदूरों को बेलौनी टाल ले जा रहे थे. इसी क्रम में ट्रैक्टरचालक को हटाकर ग्रामीण विजय पंडित ने स्टीयरिंग थाम ली.
बताया जाता है कि चालक की लापरवाही से ट्रैक्टर पलट गया. हादसे में कटारी गांव के चंदर राम का पुत्र बबलू राम, अर्जुन मांझी की पत्नी लालपरी देवी, प्रसादी मांझी की पत्नी मुनिवती देवी और शिवशंकर पंडित की पत्नी पार्वती देवी की दबने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इनमें मृत पार्वती देवी ट्रैक्टर चला रहे विजय की मां बतायी जा रही है. पोस्टमार्टम के लिए शवों को सदर अस्पताल लाया गया. स्थानीय वार्ड सदस्य अर्जुन पासवान ने बताया कि इस हादसे में गुलेश्वर मांझी, रेखा देवी, रवि मांझी, राजू मांझी, प्रीतम देवी, विक्रम कुमार, सूरज कुमार समेत 31 मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement