Advertisement
आतंकियों का साथ देनेवालों पर भी होगी कार्रवाई – गिरिराज सिंह
शेखपुरा/बरबीघा : नवादा के भाजपा सांसद सह केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि आतंकवाद के खात्मे के लिए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारत सरकार पूरी तरह कटिबद्ध है. आतंकवाद का साथ देने वालों के साथ भी समान सलूक किये जायेंगे. पटना में आयोजित तीन मार्च की संकल्प रैली की सफलता को लेकर गुरुवार […]
शेखपुरा/बरबीघा : नवादा के भाजपा सांसद सह केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि आतंकवाद के खात्मे के लिए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारत सरकार पूरी तरह कटिबद्ध है. आतंकवाद का साथ देने वालों के साथ भी समान सलूक किये जायेंगे.
पटना में आयोजित तीन मार्च की संकल्प रैली की सफलता को लेकर गुरुवार को शेखपुरा के टाउन हॉल में आयोजित एनडीए की बैठक को केंद्रीय मंत्री संबोधित कर रहे थे. मौके पर क्षेत्रीय विधायक रणधीर कुमार सोनी, भाजपा की वरिष्ठ नेत्री पूनम शर्मा, जदयू जिलाध्यक्ष डॉ अर्जुन प्रसाद, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीत प्रभाकर एवं जदयू के कद्दावर नेता अंजनी सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद थे.
मौके पर पत्रकारों को संबोधित कर रहे केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि पुलवामा के आतंकी हमले आतंकवाद के खिलाफ आरपार की लड़ाई के लिए भारत सरकार को मजबूर किया गया है. अपनी कूटनीति के तहत अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी मजबूत पक्ष तैयार कर रही है. इतना ही नहीं, आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान को अलग-थलग करने का काम किया है.
पहली बार जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेताओं से सुरक्षा सरकार ने वापस लिया है. साथ ही अलगाववादी नेताओं को सलाखों के पीछे भी पहुंचाने का काम किया है. मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी मंत्री ने निशाना साधा. उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के दौरान पाकिस्तानी कैद में पहुंचे वायु सेना के अभिनंदन को हर हाल में भारत को सौंपना होगा.
कारे गांव में हुआ आयोजन : सदर शेखपुरा प्रखंड के कारे ग्राम में हमारा बूथ सबसे मजबूत कायर्क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात भी लोगों को सुनाया गया. कार्यक्रम में भारत सरकार के मंत्री गिरिराज सिंह, जिलाध्यक्ष संजीत प्रभाकर, महिला मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष पूनम शर्मा, जिला प्रभारी अचल कुमार सिन्हा, जिला महामंत्री संजय कुमार उर्फ कारू सिंह, दारो बिंद, महेश सिंह, लोजपा नेता सांसद प्रतिनिधि शेखर पासवान, बृजेश कुमार, सुबोध सिंह, आशीष दास, अजय कुमार, अमित कुमार, मिंटू, शांति देवी, सीता देवी, केदार साव, युवा जिलाध्यक्ष धीरज कुमार, शैलेश कुमार, शैलेंद्र बिंद, शांति देवी, नरेश कुमार, पंकज कुमार और बहुत सारे कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement