14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शेखपुरा : पुलिस-पब्लिक मैत्री से साकार होगी मजबूत कानून व्यवस्था : दयाशंकर

शेखपुरा : जिले में आनेवाले होली से लेकर लोकसभा चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण संपन्न कराने की दिशा में पूरी तरह मुस्तैद हो चुकी है. इस तैयारी का सबसे अहम और महत्वपूर्ण कड़ी पुलिस पब्लिक के बीच बेहतर फ्रेंडशिप है. साथ ही जिले की पुलिस व्यवस्था अपराध नियंत्रण को मजबूत बनाने की दिशा में संसाधन से […]

शेखपुरा : जिले में आनेवाले होली से लेकर लोकसभा चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण संपन्न कराने की दिशा में पूरी तरह मुस्तैद हो चुकी है. इस तैयारी का सबसे अहम और महत्वपूर्ण कड़ी पुलिस पब्लिक के बीच बेहतर फ्रेंडशिप है. साथ ही जिले की पुलिस व्यवस्था अपराध नियंत्रण को मजबूत बनाने की दिशा में संसाधन से भी लैस किया गया है.
एसपी ने बताया कि पुलिस गश्ती बढ़ाने और ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए संसाधनों की व्यवस्था बढ़ायी गयी है. उन्होंने बताया कि शेखपुरा जिले के सभी 12 थानो में दो-दो चार पहिया वाहन सुनिश्चित किया जा रहा है. इसके लिए राज्य पुलिस मुख्यालय से शेखपुरा जिले को 20 नयी गाड़ियां उपलब्ध करायी गयी हैं.
एसपी ने बताया कि थानों में चलने वाली पुलिस गाड़ी की मॉनीटरिंग जीपीएस के द्वारा की जायेगी. ट्रैफिक व्यवस्था चुस्त- दुरुस्त करने के लिए 50 ट्रॉली क्रय की गयी है.
यह मुख्य बाजार में डिवाइडर के रूप में लगाये जायेंगे. इसके साथ ही शहरों के सभी इंट्री प्वाईंट में चेक पोस्ट लगाये जायेंगे. बुधवार को पुलिस कार्यालय में एसपी पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के समापन के मौके पर इस अभियान में अपना योगदान देने वाले छात्र-छात्राएं समाजसेवी एवं कानून व्यवस्था में बेहतर उपलब्धि हासिल करने वाले पुलिस अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर रहे थे.
पुलिस अधिकारी को मिला सम्मान: अपराध नियंत्रण में बेहतर भूमिका निभाने वाले पुलिस अधिकारी एवं सुरक्षा कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर अलग-अलग कांडों में शेखपुरा थाना अध्यक्ष अरुण कुमार पूर्व थानाध्यक्ष संतोष कुमार,नवीन कुमार, सअनि दिलीप कुमार चौधरी, तकनीकी शाखा के राजू पासवान, अमित कुमार, सुमन कुमार, पुलिस केंद्र के भूपेंद्र कुमार, दुखीराम, संजीव कुमार, पुलिस अधिकारी शंभू पासवान, रामबाबू के साथ राहुल आर्य, संदीप कुमार, राजेश कुमार तांती, भूपेंद्र कुमार, दीपक सिंह यादव, रंजन कुमार रजक, धीरज कुमार पटेल, अरमान अहमद, भोला कुमार, श्याम सुंदर प्रसाद, मिथिलेश चौधरी, बृजेंद्र यादव, गोपाल कुमार यादव, सुमन कुमार सिंह, महेंद्र सिंह, रीता देवी, बृजनंदन यादव, गोपाल कुमार, पवन कुमार सिंह, महेंद्र सिंह, दिलीप कुमार राय, राज किशोर सिंह, संजय कुमार साह, मनोज कुमार, सुनील कुमार राय, अनिल कुमार, बृजेश कुमार, विनय कुमार, संजय कुमार पंकज को सम्मानित किया गया.
समाजसेवी और मीडियाकर्मी भी सम्मानित :
ट्रैफिक शराबबंदी और कानून व्यवस्था के प्रति आम जागरूकता के लिए आयोजित किये गये पुलिस सप्ताह के विभिन्न कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभानेवाले समाजसेवी को भी सम्मानित किया गया. मौके पर एसपी दयाशंकर ने समाजसेवी अरुण कुमार साहू, पूर्व मुखिया नागमणि राय, देवले के समाजसेवी कंचन पासवान, श्रवण कुमार, रामाश्रय पंडित, शैलेंद्र यादव, रामजी केवट, सीताराम चौहान, हर्ष नारायण सिंह, जेहल पासवान, सुरेंद्र महतो, मीडिया कर्मियों में अरविंद कुमार, संजय मेहता, धर्मेंद्र कुमार, निवास कुमार, रोहित कुमार, रंजय कुमार, प्रो.लालन, शिवकुमार पाठक, सत्येंद्र शर्मा के अलावा अन्य लोग सम्मानित किये गये.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel