अरियरी (शेखपुरा). स्थानीय प्रखंड की सनैया पंचायत अंतर्गत भोजडीह गांव के ग्रामीण महिलाओं ने पेयजल की समस्या से परेशान होकर बुधवार को शेखपुरा-शाहपुर सड़क मार्ग को बाधित कर दिया. आक्रोशित महिलाओं एवं ग्रामीणों ने जल संकट को लेकर जमकर नारेबाजी की.
गांव के सैकड़ों महिलाओं ने अपने-अपने घर से बर्तन लाकर सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया. नल- जल योजना से नियमित जलापूर्ति के लिए मांग की. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बीडीओ संजय कुमार के द्वारा समझाने- बुझाने के बाद आक्रोशित ग्रामीण महिलाओं ने सड़क जाम को तोड़ा.
नहीं पहुंच पाता है हर घर को पानी : ग्रामीणों ने बताया कि गांव के अंदर लगभग एक साल से नियमित जलापूर्ति नहीं की जा रही है. जबकि सोलर संचालित नलकूप एक साल से यहां काम कर रहा है. एक सप्ताह से लगातार गांव के अंदर पेयजल आपूर्ति बाधित है, जिसके कारण किसी भी घर को पानी नहीं मिल रहा है. परिणामस्वरूप लोगों के सामने पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है. इससे मजबूर होकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर पेयजल आपूर्ति चालू करने की मांग की.
विद्युत से जलापूर्ति चालू करने की मांग : आक्रोशित ग्रामीण रेखा देवी, भासो देवी, सरपंची रानी देवी, ललिता देवी, अनीता देवी, सुनीता देवी, विमला देवी, रूबी देवी सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने बताया कि गांव के अंदर सौर ऊर्जा प्लेट द्वारा संचालित नलकूप से हर घर नल जल योजना के तहत पानी आपूर्ति की जाती है.
परंतु सौर ऊर्जा प्लेट की क्षमता कम रहने के कारण हर घर को पानी नहीं मिल पाता है. लोगों के सामने पानी की समस्या हो जाती है. विद्युत संचालित व्यवस्था से हर घर को पानी आपूर्ति सुनिश्चित किया जाये. बीडीओ संजय कुमार ने लोगों को आश्वस्त करते हुए मोटरचालक संजय कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि शीघ्र ही पेयजल आपूर्ति चालू किया जाये.
