14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हरियाणा से आ रही शराब की बड़ी खेप बिहार के शेखपुरा में जब्त, दो गिरफ्तार

शेखपुरा:बिहारके शेखपुरामें उत्पाद विभाग ने एक ट्रक शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. दोनों गिरफ्तार उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के सहकारी नगर के रहने वाले हैं. दोनों ट्रक के चालक हैं. बारी-बारी से ट्रक चलाकर यहांतक पहुंचे थे. ट्रक हरियाणा राज्य की है. उसपर लदी अंग्रेजी शराब भी हरियाणा निर्मित बतायी गयी […]

शेखपुरा:बिहारके शेखपुरामें उत्पाद विभाग ने एक ट्रक शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. दोनों गिरफ्तार उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के सहकारी नगर के रहने वाले हैं. दोनों ट्रक के चालक हैं. बारी-बारी से ट्रक चलाकर यहांतक पहुंचे थे. ट्रक हरियाणा राज्य की है. उसपर लदी अंग्रेजी शराब भी हरियाणा निर्मित बतायी गयी है. शराब के साथ ट्रक भी जब्त कर लियागया है.

यह बड़ी कार्रवाई नगर क्षेत्र के कॉलेज मोड़ स्थित कटनिकोल के पास की गयी. उत्पाद विभाग ने ट्रक पर विशेष रूप में बनाये गए तहखाने से 216 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. लगभग 21 सौ लीटर का यह शराब लगभग 22 लाख रुपये मूल्य का आंका गया है. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक बिपिन कुमार ने बताया कि उत्पाद निरीक्षक बीबी किशोर और दरोगा शिवेंद्र कुमार ने नेतृत्व में उत्पाद बल कालेज मोड़ के पास नियमित गस्ती में था. उसी समय हरियाणा निबंधित एक ट्रक वहां से गुजर रहा था. उत्पादटीम को देखकर ट्रक का एक सहचालक भागने लगा.

उत्पाद टीम ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. इस बीच उसके दूसरे साथी भी पकड़ लिए गये. दोनों गिरफ्तार व्यक्ति यूपी के चोखे लाल और प्रीतम सिंह हैं. उन्होंने बताया कि ट्रक के आगे के भाग को घेरकर तहखाना तैयार किया गया था. उत्पाद बल ने उसे तोड़ कर शराब को बाहर निकाल लिया. बाद में शराब लदे ट्रक को उत्पाद कार्यालय लाकर उससे बरामद शराब की गिनती मीडिया के उपस्थिति में की गयी है. उन्होंने बताया कि बाहर से यह शराब की आपूर्ति यहां किसके लिए की जा रही थी, इसकी जानकारी के लिए इन दोनों से सघन पूछताछ की जा रही है. होली और लोक सभा चुनाव के मद्देनजर उत्पाद विभाग के इस बरामदगी को बड़ी सफलता मानी जा रही है. सरकार के निर्देशों में उत्पाद बल और पुलिस लगातार शराब बंदी को लेकर एक के बाद दूसरी कार्रवाई करने में लगी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel