शेखपुरा : इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार से शुरू होगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशों के आलोक में जिला प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. जिले के दोनों नगर क्षेत्र शेखपुरा और बरबीघा में छह-छह मिलाकर कुल 12 केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा में 10711 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा ड्यूटी में लगाये गये सभी अधिकारी और कर्मचारियों को सुबह आठ बजे केंद्र पर पहुंचने को कहा गया है.
परीक्षार्थी को सुबह 09:20 बजे के बाद प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी. सभी केंद्रों पर स्थायी दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किये गये हैं. इसके अलावा कई स्तर पर गश्ती दल का भी गठन किया गया है. सभी केंद्रों के आसपास निषेधाज्ञा लागू करते हुए फोटो स्टेट की दुकानों को भी बंद रखने का निर्देश दिया गया है. जिला प्रशासन द्वारा टेलीफोन नंबर 06341-223333 के तहत जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष बनाया गया है.

