23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शेखपुरा के युवक की पटना में करेंट से मौत, पिता झुलसा

फुलवारीशरीफ : मंगलवार को परसा बाजार रेलवे स्टेशन के करीब रहीमपुर गुमटी पर पेंट करने के दौरान भाड़े का बनाया गया कच्चा बांस रेलवे के ऊपर से गुजर रहे ओवर हेड लाइन में सट जाने से मजदूर पिता-पुत्र को करेंट का झटका लगा. हादसे में मौके पर ही पुत्र की मौत हो गयी, जबकि पिता […]

फुलवारीशरीफ : मंगलवार को परसा बाजार रेलवे स्टेशन के करीब रहीमपुर गुमटी पर पेंट करने के दौरान भाड़े का बनाया गया कच्चा बांस रेलवे के ऊपर से गुजर रहे ओवर हेड लाइन में सट जाने से मजदूर पिता-पुत्र को करेंट का झटका लगा. हादसे में मौके पर ही पुत्र की मौत हो गयी, जबकि पिता झुलस गया. आनन-फानन में पहुंचे रेलवे कर्मियों ने घायल को इलाज के लिए भेजवाया.

वहीं, घटना से नाराज लोगों ने दो घंटे तक रेलवे स्टेशन पर हंगामा करते हुए रेलवे ट्रैक पर आगजनी की. उग्र लोगों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग करते हुए पटना-गया रेल खंड पर ढाई घंटे से अधिक समय तक तक ट्रेनों का परिचालन बाधित कर दिया. इस दौरान कई ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हो गयीं.

रेल परिचालन बाधित होने की सूचना पर पुलिस के साथ-साथ जीआरपी और आरपीएफ के जवान घटनास्थल पर पहुंचे, काफी मशक्कत के बाद मजदूर के शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. शेखपुरा जिले का रहने वाला पेंटर रिंकू कुमार अपने बेटे 18 वर्षीय सन्नी कुमार के साथ परसा बाजार के चाणक्य रोड नंबर तीन में किराये के मकान में रहता है. यहां रिंकू का ससुराल भी है. रिंकू रेलवे ठेकेदार के तहत रेलवे गुमटी का पेंट का काम करता है.

बाप और बेटे मिलकर रहीम पुर गुमटी को दो दिन से पेंट कर रहे थे. पेंट करने के लिए एक कच्चा बांस से भाड़ा बांधने के लिए लाया गया था. कार्य के दौरान अचानक बांस रेलवे के हाइ टेंशन ओवर हेड लाइन से सट गया इस कारण पुत्र सन्नी कुमार गंभीर रूप से झुलस गया और उसकी मौत मौके पर हो गयी. सन्नी की मौत की सूचना मिलते ही रेलवे स्टेशन से सटे खपरैल चक में रह रही मृतक की मौसी समेत अन्य परिजन चीत्कार मारते पहुंचे.

घटना के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गये और शव को रेलवे ट्रैक पर रख मुआवजा की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. आक्रोशित ग्रामीणों ने रेल ट्रैक पर टायर आदि जलाकर आगजनी करते हुए रेलवे प्रशासन की लापरवाही का आरोप लगाकर नारेबाजी की. इतना ही लोग इतने उग्र हो गये कि परसा बाजार रेलवे स्टेशन पर लगे गाड़ियों के टाइम टेबुल को उखाड़ दिया. इस दौरान रेलवे स्टेशन पर लोगों ने जमकर तोड़फोड़ भी की. लोगों को उग्र होता देख कर रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मियों ने अपने-अपने कमरे को अंदर से बंद कर जान बचायी. इस दौरान कई रेलवे कर्मियों की पिटाई भी की गयी.

हंगामा की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस पहुंची तब भी उग्र लोगों को नहीं समझा पायी. ट्रैक जाम होने के कारण परसाबाजार आउटर पर मालगाड़ी और पोठही रेलवे स्टेशन पर सवार गाड़ी दो घंटे तक रुकी रही. करीब ढाई घंटे के बाद काफी मान-मनौवल के बाद स्थानीय लोगों को समझा-बुझा कर शव को रेलवे ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

जीआरपी थानेदार रवि कुमार सिंह ने बताया कि मृतक रेलवे ठेकेदार के तहत काम करता था. रेलवे ठेकेदार की पहचान करके उस पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. साथ ही मृतक के परिवार को सहायता दिलाने का प्रयास भी किया जायेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel