शेखपुरा : बिहार के शेखपुरा जिला अंतर्गत बरबीघा शिवपुरी मोहल्ला स्थित अम्बेडकर छात्रावास में दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया. हथियार से लैस दबंगों ने छात्रावास के अंदर घुस कर एक दर्जन छात्रों की पिटाई कर दी. जबकि, इस दौरान तोड़फोड़ कर कमरे में रखी खाद्य सामग्री को भी बरबाद कर दिया. घटना शुक्रवार देर शाम की है. घटना के बाद से छात्रावास में दो दिनों तक छात्र खाना भी नहीं बना सके. इतना ही नहीं विरोध करने पर दबंगों ने बंद दरवाजे के नीचले हिस्से से फायरिंग भी की. इस घटना में बकरी गांव निवासी और पटना के दरवे भदौस निवासी अंकित सिंह के अलावे 10-15 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बरबीघा पुलिस ने दो खोखा बरामद किया है. वहीं, इस मामले में दो नामजद एवं अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना में नालंदा जिले के बकरा गांव निवासी सत्येंद्र कुमार, अमामा गांव निवासी निरंजन कुमार, जगजीवनपुर निवासी अमित कुमार, शेखोपुरसराय गांव निवासी धीरज कुमार, लखीसराय के रामचंद्रपुर गांव निवासी बादल कुमार और घाटकुसुंभा के बाउंघाट निवासी उदय कुमार जख्मी हो गये. घायलों को पुलिस ने उपचार के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया.
पीड़ित छात्रों ने बताया कि छात्रावास के समीप खेल मैदान में क्रिकेट खेलने आये युवकों ने जब झंडोत्तोलन के लिए सजाए गये ईंट में से आधे दर्जन ईंट लेकर विकेट बनाने के दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया. इस घटना को लेकर बरबीघा थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि विवाद के दौरान छात्रावास के छात्रों के द्वारा मारपीट की गयी. इसके बाद में 17-18 की संख्या में आये बदमाशों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया.
शुक्रवार के सुबह 11:00 बजे शुरू हुए विवाद जब रात्रि 8:00 बजे उपद्रव का रूप ले लिया. घटना के बाद से छात्रों में दहशत की स्थिति बनी है. वहीं, शनिवार की दोपहर पीड़ित दलित छात्रों ने समाहरणालय पहुंचकर एसपी दयाशंकर से न्याय और सुरक्षा की गुहार लगायी है. मौके पर छात्रों ने बताया कि इस घटना के बाद 24 घंटे तक प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई नहीं की जा सकी. ऐसे में फिलहाल भय का माहौल बना हुआ है. छात्रों ने बताया कि इसके पूर्व वहां से सैप जवान की तैनाती थी. जिससे सुरक्षा व्यवस्था सालों तक बना रहा. लेकिन पिछले कुछ महीनों से सैप जवान हटाये जाने की स्थिति में वहां एक बार फिर भय की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.

