शेखपुरा : लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने कहा कि आगामी लोक सभा चुनाव में राम मंदिर नहीं विकास प्रमुख मुद्दा होगा. देश के नौजवानों की समस्याएं होंगी, किसानों की समस्याएं होंगी और इसी पर एनडीए जनता के बीच जायेगी. राम मंदिर पर न्यायालय का जो भी फैसला आयेगा हमेशा से उसे ही स्वीकार करने की बात कहते रहे हैं. सांसद चिराग पासवान ने संवाददाता से बात करते हुए कहा कि लोजपा का सभी सीटिंग लोक सभा सीट पर दावा है. इस संबंध में अब तक एनडीए से किसी भी प्रकार की औपचारिक बातचीत नहीं हुई है.
सांसद ने स्पष्ट रूप से कहा कि मुंगेर लोकसभा सीट को लेकर भी अब तक किसी भी तरह की बातचीत नहीं हुई है. सर्वसम्मति से जो बातचीत होगी, उसके बाद ही कोई निर्णय लिया जायेगा. लोजपा की प्राथमिकता सभी सीटिंग सीट से चुनाव लड़ने की है. लेकिन एनडीए में सहमति के बाद यदि कोई औपचारिक बातचीत होती है. उसके बाद सीट के बंटवारे को देखा जायेगा.
चिराग ने कहा कि जमुई लोकसभा से उनकी उम्मीदवारी पर किसी तरह का असमंजस नहीं है. कुछ लोग हाजीपुर से उनके लड़ने का भ्रम फैलाकर अफवाह फैला रहे हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम विलास पासवान की भी सहमति है और पूर्ण रूप से जमुई लोकसभा से ही चुनाव लडूंगा. गौरतलब है कि मुंगेर पर एनडीए में शामिल जदयू द्वारा दावेदारी की समाचार से राजनीतिक हलके में गहमागहमी देखी जा रही है. मुंगेर के बदले एनडीए द्वारा लोजपा को नवादा लोकसभा सीट देने के पेशकश की चर्चा भी राजनीतिक गलियारे में जोरों पर है.

