शेखपुरा : टाउन थाने के भिट्ठा पर मोहल्ले के काली स्थान के समीप बाइक सीख रहे तीन छात्र हादसे के शिकार हो गये. इस घटना में तीनों छात्र जख्मी हो गये, जबकि दो छात्रों की हालत नाजुक बतायी जा रही है. घटना सुबह करीब 7:00 बजे की है.
घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से जख्मी डीह कोसुम्भा गांव के अनिरुद्ध महतो का पुत्र कोमल कुमार को इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. कोमल के परिजन पिछले कुछ वर्षों से शेखपुरा शहर के भिट्ठा पर ही मकान बनाकर निवास कर रहे हैं. वहीं, घटना में दूसरे जख्मी छात्र विश्वनाथ पुर गांव के सुधीर प्रसाद का पुत्र गौरव कुमार है. उसकी स्थिति भी गंभीर बतायी जा रही है. घटना में गौरव के सगे भाई शुभम भी जख्मी है.
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि तीनों सहपाठी मंगलवार की अहले सुबह ट्यूशन पढ़कर वापस लौटे. उसके बाद घरवालों की नजर बचा कर एक ही बाइक पर तीनों सवार होकर निकले. मोहल्ले के मुख्य सड़क मार्ग पर वे बाइक चला रहे थे. इसी दौरान नियंत्रण खो देने के कारण बाइक सीधे बिजली के पोल में जा टकरायी, इसमें तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटनास्थल पर पहुंचकर टाउन थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.