19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राम-श्याम बने आकर्षण के केंद्र

अरियरी (शेखपुरा) : अरियरी प्रखंड क्षेत्र की हजरतपुर मड़रो पंचायत अंतर्गत चांदी गांव में महारूद्र यज्ञ को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. गौरतलब है कि 29 मई को अरियरी प्रखंड के चांदी गांव में महारूद्र यज्ञ शुभारंभ होने से प्रखंड के युवाओं में काफी में काफी उत्साह देखा जा रहा है. […]

अरियरी (शेखपुरा) : अरियरी प्रखंड क्षेत्र की हजरतपुर मड़रो पंचायत अंतर्गत चांदी गांव में महारूद्र यज्ञ को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. गौरतलब है कि 29 मई को अरियरी प्रखंड के चांदी गांव में महारूद्र यज्ञ शुभारंभ होने से प्रखंड के युवाओं में काफी में काफी उत्साह देखा जा रहा है. यज्ञ के मौके पर केंद्र के समिति सदस्य ने बताया कि क्षेत्र में वर्षा पड़ना यज्ञ की कार्यशैली को दरसाता है तथा इससे प्रखंडवासियों में निष्ठा और विश्वास जागृत हुआ है.

यज्ञ के आयोजक अयोध्या से पहुंचे बाबा श्री जी महाराज ने बताया कि धर्म तथा सच्चई के प्रतीक पत्रकारों का अहम भूमिका रहा है, जो इस विश्व शांति में सच्चे साबित होते है तथा अच्छे कार्य में सहयोग किये है. इधर, जदयू नेता पप्पू कुमार यादव ने बताया कि यज्ञ में पहुंचे राम-श्याम जुड़वा भाई जो यज्ञ में आकर्षण का केंद्र है.

उन्होंने कहा कि राम-श्याम का दो सिर, एक धड़, चार हाथ व दो पैर है, जो अपने आप में अद्भुत है. वहीं यज्ञ समिति सदस्य ने बताया कि महिला निभा भरती यज्ञ में पहुंच चुकी है तथा अपने भजन से लोगों को खूब मन मोह रही है. यज्ञ में दोपहर एक बजे से तीन बजे तक रामलीला एवं चार बजे से नौ बजे तक प्रवचन एवं रासलीला किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस महारूद्र यज्ञ से क्षेत्र में सुख और शांति स्थापित होंगे.

उन्होंने कहा कि यज्ञ का पाचवां दिवस है जो सुबह में अयोध्या और काशी के विद्वानों के द्वारा पंडित ओम प्रकाश शस्त्री एवं वीरेंद्र पांडेय एवं समस्त विद्वानों के द्वारा सभी देवी देवताओं का आह्वान एवं पूजन के साथ आरती प्रत्येक दिन किया जाता है. इधर, मेले में मीना बाजार, मौत कुआं, असम का जादूगर आदि मालिकों ने बताया कि वर्षा होने से हमलोगों का काम ठप था, लेकिन धूप निकलने के बाद जोर-शोर से काम किया जा रहा है. रविवार की शाम से सारे खेल चालू हो जायेगा.

समिति के सदस्य अनिल महतो ने बताया कि ऐसा यज्ञ 20 साल पूर्व तक इस क्षेत्र में पहले नहीं हुआ है. इस यज्ञ को होने से चांद, वृंदावन, हजरतपुर मड़रो गांव के साथ सभी प्रखंडवासी उत्साहित है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel