शेखपुरा : बच्चों को शिक्षित करने के लिए परिवार की खुशियां त्यागने वाली मंजू देवी का सपना साकार होने लगा है. शहर से चांदनी चौक पर ब्यूटी पार्लर चला कर बच्चों को शिक्षा दिला रही मंजू देवी की लाडली खुशी ने सब जूनियर राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में बिहार को कांस्य दिला कर राज्य का नाम रोशन किया है. शहर के सतबिगही मोहल्ले की रहनेवाली खुशी महाराष्ट्र के पुणे में 23 से 25 मार्च को आयोजित होने वाले चैंपियनशिप में भाग ली थी.
इस मौके पर बिहार टीम के कोच रवि सागर प्रशिक्षक कुंदन कुमार एवं अमर कुमार ने बताया कि राज्य के कुल 22 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था़ इसमें शेखपुरा के सभी नौ खिलाड़ियों ने भाग लिया था़ सभी खिलाड़ियों ने बिहार राज्य को सभी चार पदक दिलाया. इसमें कांस्य पदक शेखपुरा की खुशी ने सफलता हासिल की़ शहर के संत कोलंबस पब्लिक स्कूल की छात्रा खुशी प्रतिभावान है. प्रशिक्षक कुंदन ने बताया कि प्रतियोगिता में सफल खुशी ने मणिपुर, महाराष्ट्र, कर्नाटक को पराजित कर गुजरात से खुद पराजित हो गयी. ऐसी परिस्थिति में उसे कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा.